Quiz: आखिर विश्न की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.जि नके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो
सवाल - किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
जवाब - नॉर्वे वो देश है, जहां आधी रात को भी सूरज चमकता है.
सवाल - भगवान बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाब - भगवान बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर में हुई थी.
सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं??
जवाब - दरअसल, इसका जवाब है लौंग, क्योंकि दो तरह के लौंग होते हैं, एक खाने वाला और एक पहनने वाला.
सवाल - आखिर विश्न की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब - विश्न की सबसे लंबी नदी नील नदी है.
सवाल - भू भाग के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब - भू भाग के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्ठान है.
सवाल - कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
ये है आपके लिए Part Time Job Options, मिलेगी बढ़िया सैलरी, जानें पूरी जानकारी
जवाब - दरअसल, तितली ही वो जीव है, जो अपनी जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.