Quiz: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?

General Knowledge Quiz: इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
जवाब: भारतीय संविधान को पहली बार सन 1950 में संशोधित किया था.
सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?
जवाब: साल 1919 में लागू किया गया था.
सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: द रियल डील के नाम से जानते हैं.
IAS Interview: कौन सी चीज है जो औरत अपने पति को नहीं दे सकती?
सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था.
सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है?
जवाब: ये मुगल कालीन मृत मशहूर हस्तियों के स्मारक हैं.
सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है.
सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है?
जवाब:कार्यकारी प्रमुख
सवाल: महाराणा प्रताप 'बुलबुल' किसे कहते थे?
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को 'बुलबुल' कहते
सवाल: सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी थे
पहले ही प्रयास में आप भी बनना चाहते है IAS, तो अपनाए ये तरीका, छोटी उम्र में ही मिलेगी सफलता
सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक