logo

India Top NIT Colleges: ये है देश के टॉप 10 NIT कॉलेज, फीस देख हो जाओगे हैरान, देखे लिस्ट

आज आप भी इंजीनियरिंग करने का मन बना रहे है, आज हम आपको टॉप 10 NIT Colleges के बारे में पूरी डिटेल्स बताएंगे, तो चलिए देखिए डिटेल्स से 

 
India Top NIT Colleges
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top NIT Colleges in India: NIT यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है. देश में कुल 31 NITs हैं. यहां BTech में दाखिला JEE Main के आधार पर मिलता है. NITs में MTech में दाखिला GATE exam के आधार पर मिलता है. 

आईआईटी की तरह, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी भी पब्लिक इंस्टीट्यूट्स का ग्रुप है, जो साइंस और टेक्नोलॉजी फील्ड में एडवांस शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. यहां दी गई एनआईटी कॉलेजों की लिस्ट nirf रैंकिंग 2022 के मुताबिक है.

यह भी पढ़े : Discount on Renault Cars: मिल रहा 62 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट,अप्रैल में खरीदें रेनो की कार

 2022 NIT rankings में NIRF ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की कैटेगिरी चुनी है, जिसमें मोटे तौर पर टीचिंग, लर्निंग और रिसॉर्सेज. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस. ग्रेजुएशन आउटकम, ओवर ऑल समझ जैसे टॉपिक कवर किए गए है. 

जानिए देश की कुल 31 NITs में से टॉप 10 कौन सी हैं, किसे कितनी रैंक दी गई है.

1- NIT Trichy (NITT) को NIRF रैंकिंग 2022 में रैंक 8 मिली है. सभी NIT में दाखिला सिर्फ केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) के माध्यम से, उसी साल की जेईई मेन परीक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं.

2- NIT कर्नाटक (NITK) को 2022 में NIRF रैंकिंग 10 दी गई है. सभी एनआईटी को Institute of National Importance माना जाता है. वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के तहत एक ऑटोनोमस बॉडी की तरह काम करती हैं.

3- NIT Rourkela को NIRF रैंकिंग 2022 में 15वीं रैंक दी गई है. आम तौर पर, सभी NIT में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्र एक समय में केवल एक छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं.

4- NIT Warangal (NITW) को NIRF 2022 रैंकिग में 21 रैंक मिली. बता दें कि NIT में विदेशी स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन उन्हें दाखिला DASA, ICCR औ MEA स्कीम्स के तहत मिलता है. 

यह भी पढ़े : Discount on Renault Cars: मिल रहा 62 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट,अप्रैल में खरीदें रेनो की कार

लेकिन विदेशी स्टूडेंट्स को दाखिला देने के सभी इंस्टीट्यूट्स के अपने नियम होते हैं. दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को उन सभी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा.

5- NIT Calicut (NITC ने 2022 में NIRF रैंकिंग में 31वीं रैंक हासिल की. सभी एनआईटी में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को जेईई मेन में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा अपने संबंधित बोर्डों में टॉप 20 पर्सेंटाइल हो.

6- NIT Nagpur को NIRF रैंकिंग 2022 में 32वीं रैंक मिली. टॉप एनआईटी में कॉम्पटिशन का स्तर आईआईटी के समान ही है. ये निजी इंजीनियरिंग संस्थानों से कहीं बेहतर होते हैं.

7- NIT Durgapur वेस्ट बंगाल को NIRF रैंकिंग 2022 में 34 रैंक मिली है. भारत में एनआईटी कॉलेजों में भी आईआईटी के समान प्लेसमेंट आँकड़े हैं. एनआईटी प्रवेश केवल जेईई मेन पास करने के आधार पर होता है.

8-NIT Silchar असम को NIRF रैंकिंग 2022 में 38 रैंक मिली है. अधिकांश निजी इंजीनियरिंग संस्थानों की तुलना में एनआईटी में हायर एजुकेशन की फीस सस्ती होती है. भारत के एनआईटी कॉलेजों में सीट सुरक्षित करने के लिए, छात्रों को जेईई मेन को पास करना होगा.

9-NIT Jaipur राजस्थान को NIRF रैंकिंग 2022 में 46 रैंक मिली है. nit में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई मेन को पास करने के अलावा उन्हें काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण करना होगा. ये सेशन जो संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा आयोजित किया जाता है.

10-NIT Allahabad उत्तर प्रदेश को NIRF रैंकिंग 2022 में 47 रैंक मिली है. अधिकांश उम्मीदवार NIT से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री करते हैं. इस श्रेणी में उनके पास कई प्रकार के विकल्प होते हैं. 

छात्र सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी स्पेशेलिटी चुन सकते हैं.