बिहार वालों का 10वीं का रिजल्ट जारी
Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस बार 82.91 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
Mar 31, 2024, 17:04 IST
follow Us
On
Haryana Update: समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, 486 अंकों के साथ चार अभ्यर्थी, जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी और वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की पलक कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। परवीन. टॉप 10 में शामिल 26 अभ्यर्थियों में से दो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं.