logo

JEE Main 2023: मौका 12 मार्च तक,बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंक नहीं है तो भी कर सकते हैं जेईई मेन में आवेदन

Haryana Update : ये ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने पहले जेईई मेन जनवरी परीक्षा नहीं दी और सीधे ही अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है
 
मौका 12 मार्च तक,जेईई मेन में आवेदन

Haryana Update : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए गुरुवार, नौ मार्च की रात तक दो लाख 10 हजार से अधिक नए आवेदन हो चुके हैं। ये ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने पहले जेईई मेन जनवरी परीक्षा नहीं दी और सीधे ही अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है। 


यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख से अधिक होने के आसार
ऐसे में जेईई मेन 2023 के लिए इस साल यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख से अधिक होने के आसार हैं। हालांकि, अभी आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है ऐसे में इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों के पास प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के दो से तीन दिन का समय शेष है।
 
75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता न होने पर आवेदन से न चुके छात्र
उधर, इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर और एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जिनका 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत नहीं है तो वे बोर्ड पात्रता के असमंजस के चलते जेईई मेन परीक्षा के आवेदन करने से न चूकें, क्योंकि बोर्ड पात्रता जेईई मेन परीक्षा देने के लिए नहीं है।

जेईई मेन परीक्षा देने के लिए योग्यता सिर्फ 12वीं पास होना ही है। साथ ही जेईई मेन एवं जेईई एडवांस्ड के आधार पर ऐसे बहुत से इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां पर प्रवेश की बोर्ड पात्रता की बाध्यता 75 प्रतिशत नहीं है। 
 

जेईई मेन (JEE MAIN) के आधार पर मिलने वाले प्रवेश में ट्रिपल आईटी दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरु, एलएनएमआईटी जयपुर, थापर पटियाला, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, डीटीयू, एनएसआईटी, धीरूभाई अंबानी, एमआईटी पुणे आदि कॉलेज शामिल है।

इसी तरह जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के आधार पर आईआईएसईआर, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपी विशाखापट्टनम, आईआईएसटी त्रिवेंद्रम, आईआईएससी बैंगलुरु संस्थानों में प्रवेश मिलता है, इनमें बोर्ड पात्रता की बाध्यता लागू नहीं है। इन सभी संस्थानों के लिए विद्यार्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। जिनकी आवेदन प्रक्रिया मई एवं जून में प्रारंभ होगी।

click here to join our whatsapp group