logo

एक बार फिर चला योगी का बुलडोजर, अतीक के करीबी मसकुद्दीन का घर ध्वस्त

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या के बाद माफियाओं पर सरकार का एक्शन लगातार जारी है. कल अतीक के करीबी के घर पर बुलडोजर चला था. आज उसके एक और करीबी का घर तोड़ा जा रहा है. आज आरोपी मसकुद्दीन के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.मसकुद्दीन पर 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है.
 
 
bulldozer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक बार फिर चला योगी का बुलडोजर,  अतीक के करीबी मसकुद्दीन का घर ध्वस्त

प्रयागराज प्राधिकरण की टीम मसकुद्दीन के समधी के बमरौली स्थित घर पर बुलडोजर के साथ पहुंची है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये घर मसकुद्दीन का ही है इसीलिए उसे तोड़ा जा रहा है.


प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या के बाद माफियाओं पर सरकार का एक्शन लगातार जारी है. कल अतीक के करीबी के घर पर बुलडोजर चला था. आज उसके एक और करीबी का घर तोड़ा जा रहा है.

आज आरोपी मसकुद्दीन के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.मसकुद्दीन पर 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है.
प्रयागराज प्राधिकरण की टीम मसकुद्दीन के समधी के बमरौली स्थित घर पर बुलडोजर के साथ पहुंची है.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये घर मुसकुद्दीन का ही है, इसीलिए प्रशासन उस पर बुलडोजर चला रहा है. मसकुद्दीन के साथ-साथ उसके खानदान के कई लोगों पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. मसकुद्दीन के परिवार पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. अकेले 16 केस सिर्फ उस पर ही हैं.