logo

New CDS : भारत के इस CDS जनरल को चीन संबंधी मामलों में माना जाता हैं एक्सपर्ट

New CDS: देश के दूसरे रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. जनरल बिपिन रावत के बाद वो दूसरे सीडीएस बने हैं.
 
New CDS : भारत के इस CDS जनरल को चीन संबंधी मामलों में माना जाता हैं एक्सपर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New CDS, Haryana Update:   सेना में 40 सालों तक अपनी सेवाएं देने वाले अनिल चौहान(Anil Chauhan)पिछले साल ही रिटायर हुए थे. वह सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.

देश के दूसरे CDS बने(became the second CDS of the country)

उनके सामने सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों यानी एयरफोर्स, सेना और नेवी के बीच समन्वय और महत्वाकांक्षी थियेटर कमान के निर्माण का लक्ष्य है ताकि देश की सेनाओं को भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा सके.

 

 

also read this news:

जनरल चौहान(General Chauhan) सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख रह चुके हैं. तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर(helicopter) दुर्घटना में, भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के नौ महीने से ज्यादा समय बाद जनरल चौहान(General Chauhan) ने वरिष्ठतम सैन्य कमांडर का दायित्व ग्रहण किया है. CDS पद संभालने के बाद उन्होंने ‘फोर-स्टार रैंक’ ('Four-Star Rank')धारण की है. वो ऐसे पहले रिटायर अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद 4 स्टार रैंक (4 star rank)के साथ सेवा में वापसी की.

राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी(Tributes paid to martyrs at National War Memorial)

जनरल चौहान(General Chauhan) ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों में सबसे ऊंचे रैंक का दायित्व ग्रहण कर मुझे गर्व हो रहा है. मैं सेना के तीनों अंगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सबको साथ लेकर सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने प्रयास करूंगा.

सीडीएस(CDS) का कार्यभार ग्रहण करने से पहले जनरल चौहान ने इंडिया गेट पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान(Father Surendra Singh Chauhan) भी स्मारक पर मौजूद थे. जनरल चौहान को रायसीना हिल्स पर साउथ ब्लॉक(South Block) के लॉन पर तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour)दिया गया.

तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद(The chiefs of the three armies were present)

इस अवसर पर थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय(Chief of Army Staff General Manoj Pandey), वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Vivek Ram Choudhary)और नौसेना के उप प्रमुख वाईस एडमिरल (vice admiral)एस. एन. घोरमाडे मौजूद थे.

जनरल चौहान (General Chauhan)की पत्नी अनुपमा भी उनके साथ थीं. चीन संबंधी मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जनरल चौहान(General Chauhan) की नए सीडीएस(CSD) के रूप में नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध बरकरार है.