logo

Railway Update: रेलवे ने एक सप्ताह तक रद्द करी ये 18 ट्रेनें, देखिए पूरी सूची

Railway Update: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जहां त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाईं, वहीं अब पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डलों पर मालखेड़ी-गुना रेलखण्ड के बीच मलखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण का काम भी करा रहा है. ताकि आने वाले समय में यात्रियों को इस मार्ग पर और सुविधा मिल सके.
 
Railway Update: रेलवे ने एक सप्ताह तक रद्द करी ये 18 ट्रेनें, देखिए पूरी सूची

Railway Update: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों (Train passengers) के लिए यह खबर बड़े काम की है. दोहरीकरण कार्य (Doubling work) के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की 18 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं. इसके साथ ही दो रेलगाड़ियों के रूट में भी बदलाव (Change in Route) किया जा रहा है.

इससे इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को कुछ दिन के लिए असुविधा हो सकती है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह बदलाव और कार्य हालांकि कुछ दिनों के लिए किए जा रहे हैं, लेकिन एक सप्ताह तक लाखों रेलयात्रियों के सफर पर इसका असर नजर आ सकता है.

 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डलों पर मालखेड़ी-गुना रेलखण्ड के बीच मलखेड़ी-महादेव खेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण का काम शुरू कर चुका है. इसके कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है और इसी ब्लॉक का सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन पर नजर आएगा.

 

Also Read This: केजरीवाल ने गुजरात की जनता को गुजराती भाषा में दिया संदेश, जानिए उन्होंनें क्या कहा  

क्योंकि एनडब्ल्यूआर की 20 रेलें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती है जो 10 से 17 नवंबर के बीच रद्द रहेंगी. अगर आप भी इन रेलों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो तारीख देखकर प्लान को आगे बढ़ाना होगा. 18 नवंबर से रूट को फिर से खोल दिया जाएगा.


एक सप्ताह तक रद्द होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है…


1. गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवा दिनांक 12.11.22 व 19.11.22 को रद्द रहेगी.


3. गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 12.11.22 व 19.11.22 को रद्द रहेगी.


5. गाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 07.11.22 व 14.11.22 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी.


7. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 12.11.22 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी.


9. गाड़ी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 11.11.22 को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी.


11. गाड़ी संख्या 20471, पुरी- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 20472, बीकानेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 16.11.22 को रद्द रहेगी.


13. गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी.


15. गाड़ी संख्या 02181, रीवा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी.
16. गाड़ी संख्या 02182, उदयपुर- रीवा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी.


17. गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी.
18. गाड़ी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 15.11.22 को रद्द रहेगी.

 

click here to join our whatsapp group