logo

JAPAN: इतिहास में पहली बार दो नरों चूहों ने दिया बच्चों को जन्म

जापान में दो नरों ने दिया बच्चों को जन्म. हो सकता है मानवों में भी हो जाए यह योजना सफल.
 
JAPAN: इतिहास में पहली बार दो नरों चूहों ने दिया बच्चों को जन्म

वैज्ञानिको ने बहुत सफलताए हासिल की है आज के वकत में वैज्ञानिको के पास हर चीज़ का इलाज या योजना है जिससे देश भर के लोगो को बहुत फायदा हुआ है. वैज्ञानिको ने एक नई सफलता हासिल की है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अब दो नर भी दे पायेगे बच्चो को जन्म. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार पाया गया की जापान में पुरुष कोशिकओं से अंडे पैदा करके दो जैविक पिताओ की मदद से चूहों को पैदा करके एक बड़ी सफलता हासिल की है. 

जापान की क्यूशू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कात्शुहिको हायाशी ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक एक्सपेरिमेंट किया जिसमे दो चूहों के शरीर से X और Y क्रोमोसोम्स निकले. इसे रेप्रोग्राम करके स्टेम-सेल बनाया और इसके बाद Y क्रोमोसोम्स को उसमे से निकल दिया.इसमें दूसरे नर से लिए गए X क्रोमोसोम्स को दूसरी कोशिका में डाला गया। इसके बाद इन कोशिकाओं को ओवरी ऑर्गेनॉयड में विकसित करने के लिए छोड़ दिया गया। इसके बाद यह अंडे में तब्दील हो गए। फिर इसमें सामान्य स्पर्म डालकर 600 भ्रूण बनाए गए। इसके बाद उन्हें सरोगेट चूहे के अंदर डाला गया। इनसे सात चूहे के बच्चे पैदा हुए। इस प्रक्रिया से जो चूहे पैदा हुए है।उनके दो बाप है और माँ कोई नही है.

यह भी पढ़े: Love Story: बेटी ने की अपने ही पिता से शादी, फिर शेयर किया वीडियो

क्या यह बढ़ा सकती है मानव प्रजनन की संभावनाए

विज्ञान ने बहुत सारी सफलताए हासिल की है उनमे से एक सफलता चूहों वाली भी है लेकिन क्या एक तरीका मानव प्रजनन के लिए भी नये द्वार खोल सकता है.आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘यह बांझपन के गंभीर रूपों और भविष्य में बच्चे पैदा करने में सक्षम होने वाले समलैंगिक जोड़ों (same-sex couples) के इलाज का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है.’

यह भी पढ़े: Sapna Choudhary:पति वीर संग भैसों को नहलाते हुए सपना चौधरी ने शेयर किया विडियो

कात्शुहिको हायाशी का कहना है कि हमने चूहों पर तो इसका प्रयोग कर लिया है लेकिन मानवों पर इसका प्रयोग नही किया गया. अभी मानवों पर इसका प्रयोग करने में १० साल जितना समय लग सकता है जिससे मर्द बिना महिलाओ के बच्चा पैदा कर सके. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस योजना के उपर कम शुरू कर दिया गया है. अगर यह योजना सफल हो जाती है तो उन महिलायों को आजादी मिलेगी जो महिलाये गर्भधारण नही कर सकती. अगर कोई मानव बिना महिला के बच्चा पैदा करना चाहता है तो वो कर पायेगा. जेसे की कई मर्द एसे होते है जो शादी नही करना चाहते लेकिन बच्चा चाहते है तो उन लोगो के लिए यह योजना फायेदेमंद साबित हो सकती है. 

 

click here to join our whatsapp group