Coronavirus News: 43000+ Active मामले, India में 4 हजार से ज्यादा नए Case
Coronavirus News India में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है CoronaVaccination
के आंकड़े के 217 करोड़ से अधिक हो जाने के बाद भी हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं।
Daily हजारों नए Cases आ रहे सामने
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा Cases सामने आए।
वहीं, सक्रिय Cases की संख्या अब भी 43 हजार से अधिक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 4129 Cases सामने आए हैं. हालांकि इस बीच 4688 लोग कोरोना के संक्रमण से उबरे भी हैं।
Coronavirus से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
भारत में active patients की संख्या 43,415 है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की current rate 98.72 प्रतिशत है।
More than 4000+ People Got Recovered
Also read this news: डेंगू होने पर घर की कुछ चीजें करती हैं काम, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका
अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,00,298 है। पिछले 24 घंटों में 4,129 नए मामले सामने आए। Daily Active Cases Rate 2.51 प्रतिशत है। साप्ताहिक Active Cases दर 1.61 प्रतिशत है अब तक 89.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटों में 4,688 लोग स्वस्थ हुए।
Vaccination Update:
देश में अब तक 217.68 करोड़ Vaccination लगाई गई चौबीस घंटों में 1,64,377 जांच की गई और 11,67,772 Vaccination लगाई गई।