logo

AMERICA: 6 साल के बच्चे ने चलाई टीचर पर गोली

अमेरिका के वर्जिनिया राज्ये में एक 6 साल के लड़के ने अपनी ही  टीचर पर चलाई गोली.
 
6 साल के बच्चे ने चलाई टीचर पर गोली

अमेरिका के वर्जिनिया राज्ये से गोलीबारी का एक मामला सामने आया है.अमेरिका के वर्जिनिया राज्ये में एक 6 साल के लड़के ने अपनी ही  टीचर पर चलाई गोली. टीचर एक लडकी है और इसकी उम्र लगभग 25 साल है. फ़िलहाल टीचर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और लडके को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

यह घटना शनिवार को रिकनेक एलिमेंट्री स्कूल में हुई. सूत्रों को मुताबिक, बच्चे का टीचर के साथ भरी क्लास में विवाद हो गया था इस वजह से उसने टीचर के उपर गोली चला दी. जब बच्चे ने टीचर पर गोली चलाई तो बच्चा और टीचर क्लास में अकेले थे.पुलिस चीफ स्टीव ड्र्यू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कोई एक्सीडेंट का मामला नहीं है। बच्चे ने जानबूझकर महिला पर गोली चलाई है.

यह भी पढ़े: गाजियाबाद कि अनोखी इमारत का खुलासा

स्कूल के बच्चो में डरावना माहोल 

गोलीबारी के बाद स्कूल के सभी बच्चे काफी डरे हुए है. ड्र्यू  ने बताया की घटना में और कोई बच्चा शामिल नही था और रिकनेक एलिमेंट्री को सोमवार तक बंद रखा जाएगा.

बच्चो का बचाव जरुरी 

ड्र्यू ने कहा- इस समय सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। यही हमारी प्राथमिकता है। न्यूपोर्ट न्यूज पब्लिक स्कूल सुपरिटेंडेंट डॉ. जॉर्ज पार्कर ने कहा- मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों और युवाओं के हाथ हथियार न लगें।

यह भी पढ़े: चीन में हुई कीड़ो की बारिश, जानिए पूरी खबर

ड्र्यू ने यह भी कहा की इन्वेस्टीगेशन के दोरान ही पता लग पायेगा की बच्चे के पास बंदूक कहा से आई और वो स्कूल में कैसे लेकर आया और जो अथॉरिटीज है वो यह तह नही कर पा रहे कि इस केस को केसे ट्रीट किया जाए क्यूकि बच्चे की उम्र बहुत कम है इसलिए निर्णय लेना बहुत मुश्किल है. 


 
click here to join our whatsapp group