logo

Crime : आज हो सकता है बड़ा खुलासा,दिल्ली में ऐश्वर्या-अभिषेक, सचिन-धोनी जैसी 20 से ज्यादा सेलिब्रिटी के नाम पर फ्रॉड

Haryana Update : देश की नामचीन सेलिब्रिटी के नाम पर करते ठगी, दिल्ली में साइबर ठाग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं
 
देश की नामचीन सेलिब्रिटी के नाम पर करते ठगी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update :  दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे साइबर ठागों के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो देश की नामचीन सेलिब्रिटी के नाम पर ठगी करते थे।

पुलिस ने गैंग के पांच लोगों को अरेस्ट करने का दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ईस्ट साइबर सेल ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि ये लोग सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, हिमेश रेशमिया, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय समेत तकरीबन 20 से ज्यादा हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के नाम पर साइबर फ्राड कर चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सेलिब्रिटी के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाकर ठगी को अनजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के एक बीटेक भी कर चुका है।

सेलिब्रिटी क्रिकेट के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी

पिछले महीने गुरुग्राम में सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमाने का झांसा देकर बदमाशों ने एक आईटी कंपनी की डायरेक्टर बबिता यादव से डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए गए थे।

 हालांकि यह मामला 2018 का था, जिसकी सूचना इस साल फरवरी में पीड़ित महिला ने पुलिस को दी है।

उसने पुलिस को बताया कि जयपुर में दो लोगों ने खुद को बीसीसीआई का अधिकारी बता उससे कहा था कि वे गुरुग्राम में एक सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच करा रहे हैं, जिसमें निवेश करने बहुत फायदा होगा।

 उन्होंने झांसा देखकर डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए. इसके लिए उन्होंने लिखित एग्रीमेंट भी करवाया था लेकिन मैच नहीं हुआ।

इसके बाद उन्होंने अगस्त 2022 तक पैसे देने की बात कही. एक दिन जब वह पैसे लेने के लिए उनके पास गई तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया।

16 फरवरी को महिला की शुकायत पर पुलिस ने इंदू, राजीव, प्रवीन सेठी और पवन जांगडा के खिलाफ केस दर्ज किया है।