logo

प्यार में खलल डाल रहा था पति, 2 सौतेले बेटों के साथ रेत दिया गला

सीएम सिटी गोरखपुर के सहजनवां में एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी है. आशंका है कि महिला ने प्रेम प्रसंग की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.
 
प्यार में खलल डाल रहा था पति, 2 सौतेले बेटों के साथ रेत दिया गला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएम सिटी गोरखपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले बेटों की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के करीब एक घंटे बाद आरोपी महिला ने खुद ही फोन कर पुलिस भी बुलाई.

यह वारदात गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में शनिवार रात की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने यह वारदात प्रेम प्रसंग में खलल पड़ने की वजह से अंजाम दिया है. हालांकि पर्याप्त तथ्यों के अभाव में पुलिस इस थ्यौरी को अभी आधिकारिक नहीं बता रही है.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय अवधेश गुप्ता के रूप में हुई है. वह सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नं पांच के सहबाज गंज में परिवार के साथ रहते थे. पहली पत्नी की मौत के बाद अवधेश ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी से पैदा हुए दोनों बेटों आर्यन व पीहू उर्फ आरो के साथ रहते थे.


आरोपी महिला की भी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक अवधेश ने आठ महीने पहले ही आरोपी महिला नीलम के साथ दूसरी शादी की है. नीलम की भी यह दूसरी शादी है और उसे पहले पति से एक बेटी भी है और दोनों अवधेश के साथ एक ही घर में रहते थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शादी के बाद भी नीलम किसी अन्य युवक के संपर्क में थी. आशंका है कि इसी प्रेम प्रसंग की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है.

खुद बुलाई पुलिस
शनिवार की देर रात आरोपी महिला ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसने पुलिस के डायल 112 पर फोन कर बताया कि कुछ लोग जबरन उसके घर में घुस आए हैं और उसके पति और बेटों के साथ मारपीट कर रहे हैं.

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के पति और दोनों बेटे खून से लथपथ पड़े थे. उनके गले पर चाकू से काटने के गहरे घाव थे. आनन फानन में पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मां ने लिखाई रिपोर्ट
इस घटना के संबंध में अवधेश की मां ने पुलिस में हत्या की रिपोर्ट लिखाई है. इसमें उन्होंने अपनी बहु नीलम को नामजद आरोपी बताया है. कहा कि उसने प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया है.गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की निशानदेही पर घटना स्थल से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.