logo

सोशल मीडिया स्टार और खूबसूरत SI नैना कंवल अरेस्ट, जानिए मामला

हरियाणा के रोहतक में राजस्थान पुलिस की एसआई नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रोहतक में एक फ्लैट में दबिश दी जहां नैना के पास अवैध हथियार मिले. नैना हाल में एसआई बनी थी और अभी वह ट्रेनिंग पर चल रही थी.

 
सोशल मीडिया स्टार और खूबसूरत SI नैना कंवल अरेस्ट, जानिए मामला 

हरियाणा की रहने वाली और खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में एसआई बनी नैना कैनवाल एक बार फिर सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां शुक्रवार को पुलिस ने अपहरण के एक मामले में नैना को हरियाणा के रोहतक में दबिश देकर फ्लैट से पकड़ा.

वहीं इधर नैना की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस ने नैना को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि नैना के पास अवैध हथियार मिले हैं और घर पर पुलिस को आता देखकर उन्होंने अवैध हथियार फेंक दिए जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया है.

बता दें कि नैना कैनवाल हरियाणा की चर्चित पहलवान भी है और वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस है जहां नैना की बड़ी फैन फॉलोविंग भी है. दरअसल नैना हाल ही में एसआई बनी थी और अभी वह ट्रेनिंग पर चल रही थी.

इसके अलावा नैना इंटरनेशनल कुश्ती प्लेयर रही हैं और 10 बार से ज्यादा कई प्रतियोगिता में जीत कर आई है.


वहीं इधक नैना के गिरफ्तार होते ही शनिवार रात पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने निर्देश जारी कर नैना को निलंबित कर दिया है. एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर ने कहा कि नैना हाल कैंप पांचवी बटालियन में आरएसी के पद पर तैनात थी जहां उनके खिलाफ अब विभागीय जांच की जा रही है ऐसे में जांच चलने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलबंन काल के दौरान उनका मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा जयपुर रखा गया है.


सब-इंस्पेक्टर पर लगा किडनैपिंग का आरोप
दरअसल हरियाणा केसरी कुश्ती खिलाड़ी नैना हरियाणा राज्य के सुताना जिले के पानीपत की रहने वाली है जहां वह काफी समय से सनसिटी हाईट्स में किराए पर रह रही थी जहां गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने वांटेड अपराधी सुमित नांदल की तलाश में नैना के फ्लैट पर छापा मारा जहां पुलिस को सुमित नहीं मिला लेकिन नैना के पास दो अवैध पिस्टल बरामद हुए.


बताया जा रहा है कि अचानक पुलिस को देखकर नैना ने पिस्टल खिड़की से नीचे फेंक दिए जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने वह बरामद कर लिए और नैना को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि साल 2021 में को दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार के रहने वाले पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ को किडनैप कर लिया गया था जहां किडनैप के बाद पंकज को रोहतक में मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में टॉर्चर करने का आरोप लगा था.

इसी मामले में दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हुआ था जिसकी जांच के दौरान पुलिस आरोपी सुमित नांदल की तलाश कर रही थी.


सिविल ड्रेस में पहुंची थी पुलिस
वहीं रोहतक पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राजू सिंधू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोहन गार्डन दिल्ली में आरोपी सुमित नांदल के खिलाफ दर्ज मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी के लिए रोहतक पहुंची थी जहां सनसिटी हाईट के एक फ्लैट में दरवाजा खटखटाने पर एक लड़की ने दरवाजा खोला जिसके पास दो हथियार मिले. वहीं पुलिस ने लड़की की पहचान नैना कैनवाल के रूप में की.

click here to join our whatsapp group