logo

Rewari: दोस्तो ने किया बर्थडे पर झगड़ा, और फिर बोतल से की जान लेने की कोशिश

हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मसानी में बर्थ-डे पार्टी के पर दोस्तों में हुए विवाद में एक व्यक्ति पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी दोस्त एक ही गांव के रहने वाले है। शिकायत के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
Rewari: दोस्तो के ने किया बर्थ डे पर जगड़ा, और फिर बोतल से की जान लेने की कोशिक 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: गांव मसानी निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके पास रवि व उसके ममेरे भाई अरमान का फोन आया और उनके घर में  बर्थ-डे पार्टी में आने के लिए कहा। विपुल गार्डन सोसायटी के बिलकुल सामने कार्तिक, रवि, मनीष व एक अन्य दोस्त उसके कार में लेने के आ गए।

 


केक काटने के बाद सभी लोग रवि के घर पर पी रहे थे शराब 

और उस के बाद मे केक काटने के बाद सभी लोग रवि के घर पर बैठ कर शराब पीने लग गे। वह शराब नहीं पीने के कारण गली में जाकर खड़े हो गए।  रवि व मनीष भी गली में आकर बात करने लग गए। कुलदीप ने रवि और मनीष से उनकी कंपनी से शिकायत आने के बारे में कहा तो दोनों आवेश में आ गए और जगड़ा शुरू कर दी।


 टूटी हुई बोतल मनीष ने पेट में घोंपी

और कुलदीप का आरोप है कि रवि व मनीष के बुलाने पर कार्तिक, अरमान, तरुण व तनसुख भी वहां आ गए और सभी ने लड़ाई शुरू कर दी। गौरव ने बीयर की बोतल उसके सिर में मारपीट और मनीष ने टूटी हुई बोतल उसके पेट में घोंप दी। बेहोशी की हालत में सभी उसे वहीं पड़ा छोड़ कर धमकी देते हुए चले गए 


और उस के बाद गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने टेंपो में डाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया और परिवार वालों को वारदात के बारे में बताया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर दोषियो के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर लिया है।