logo

CET 2022: CET की परिक्षा के दौरान नकल करवाते पकड़ा गया निरीक्षक, HSSC ने दिया कार्रवाई का आदेश

परीक्षा केंद्र के एक कक्षा में डयूटी पर तैनात निरीक्षक एक अभ्यर्थी से पूछ दूसरे को बता रहा है। सीसीटीवी फुटेज में मामला सामने आया और इसके बाद यहां के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद संबंधित निरीक्षक को डयूटी से रिलीव कर दिया गया था।
 
CET 2022: CET की परिक्षा के दौरान नकल करवाते पकड़ा गया निरीक्षक, HSSC ने दिया कार्रवाई का आदेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के दौरान कक्षा में अभ्यर्थियों को नकल करवाने का मामला सामने आया है। फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा केंद्र के एक कमरे में निरीक्षक को अभ्यर्थी को नकल करवाते पकड़ा है। यह अभ्यर्थी एचएसएससी पंचकूला कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से पकड़ा गया है। 

 

कंट्रोल रूम में मामला देखे जाने के बाद फतेहाबाद में तैनात नोडल अधिकारी और एचएसएससी की टीम ने संबंधित निरीक्षक को डयूटी से रिलीव कर दिया था लेकिन अब निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

हालांकि अधीक्षक ने किसी भी तरह नकल होने से मना किया और कहा कि मौके पर आई टीम ने भी जांच की थी और अभ्यर्थियों से भी बात करके लिखित में लेकर गई है।

Also Read This: Smartphone Catching Fire: जानिए फोन में आग लगने के 5 अहम कारण, ऐसे करें बचाव

 


निरीक्षक सिर्फ अभ्यर्थी के पास खड़ा था और इसके चलते शक हुआ। एचएसएससी ने फतेहाबाद प्रशासन को संबंधित सीसीटीवी फुटेज भेजकर कार्रवाई को कहा है। मामले के मुताबिक जिले में सीईटी की परीक्षा 39 केंद्रों पर थी और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी।

पंचकूला कंट्रोल रूम में सामने आया कि छह नवंबर को सुबह के सत्र में महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा केंद्र के एक कक्षा में डयूटी पर तैनात निरीक्षक एक अभ्यर्थी से पूछ दूसरे को बता रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में मामला सामने आया और इसके बाद यहां के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद संबंधित निरीक्षक को डयूटी से रिलीव कर दिया गया था।


 
अभ्यर्थी के पास संबंधित निरीक्षक खड़ा था। इस पर एचएसएससी को शक हुआ कि नकल करवाई जा रही है। एचएसएससी की टीम मौके पर आई थी और उन्होंने अच्छी तरह से सत्यापन किया।

इसके अलावा कक्षा में मौजूद अभ्यर्थियों से भी पूछा। मगर नकल करवाने का कोई मामला सामने नहीं आया। इस संबंध में टीम लिखित में लेकर भी गई है। अब दोबारा लिखित में मांगा गया है तो भी दे दिया गया है। - किरण चौधरी, अधीक्षक, परीक्षा केंद्र, महाराजा अग्रसेन स्कूल।