logo

कैलिफोर्निया मे रह रहे हरियाणा के व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, चोरी करने आए थे बदमाश

कैलिफोर्निया मे रह रहे हरियाणा के व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, चोरी करने आए थे बदमाश 
 
 
 कैलिफोर्निया मे रह रहे हरियाणा के व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, चोरी करने आए थे बदमाश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryanan Update: कुरुक्षेत्र के लाडवा क्षेत्र के बन गांव के 20 साल के व्यक्ति की अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्टोर में लूटपाट करने आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कृष पिछले 10 साल से अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था।

घटना के बाद से पूरे गांव और परिवार में उदासी छा गई है। परिवार के लोग सरकार से कृष शव भारत लाने की मांग कर रहे हैं ताकि उसके परिवार वाले गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाए।

गुरमीत लालर ने बताया कि उसका भतीजा कृष लालर अपने माता-पिता प्रताप लालर और रीटा के साथ साल 2013 दिसंबर में अमेरिका चला गया था। उस समय कृष पांचवीं कक्षा में पढ़ता था।

कैलिफोर्निया में उसका भतीजा कृष एक सोप  पर काम करता था। रविवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कृष अपने सोप को बंद कर घर जाने के लिए तैयार था।

तभी कुछ युवक स्टोर पर चोरी के इरादे से आए और कृष को गोली मार दी, जिससे कृष की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए थे। घटना स्टोर पर लगे CCT कैमरे में भी कैद हो गई।

अमेरिका में कृष का पिता प्रताप बेटे के शव को भारत भेजने के लिए प्रयास कर रहा है। social media के माध्यम से प्रताप ने शव को भारत भेजने के लिए मदद मांगी है। वहीं कृष की मां बेटे की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है।

कृष के पिता और चाचा सरकार से मांग कर रहे हैं कि भारत सरकार मामले में Interference करे। सरकार अमेरिकी सरकार पर दबाव बनाए कि आरोपियों को सख्त सजा मिले। वहीं उन्होंने कृष के शव को बन गांव में लाने का प्रबंध करने की मांग भी की है ताकि उसके परिवार वाले गांव में कृष का विधि विधान से अंतिम संस्कार हो सके।