logo

Fraud: नकली सोने की ईंट बेच की 5.20 लाख की ठगी, जानिए मामला

Fraud: हरियाणा के रेवाड़ी में दो लोगों के साथ 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हो गई. ठगी का शिकार हुए दोनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाला है. दोनों धारूहेड़ा में सोने की ईंट खरीदने पहुंचे थे. शातिर व्यक्ति ने उन्हें नकली ईंट दे दी.
 
Fraud: नकली सोने की ईंट बेच की 5.20 लाख की ठगी, जानिए मामला 

Fraud: खुलासा तब हुआ जब पुलिस चैकिंग के दौरान होटल पहुंची तो पहले तो दोनों हैरान हो गए, लेकिन पूछताछ करने पर पुलिस को सारी बात बताई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

 


अजमेर में हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बीलबल भीटा निवासी जाफर हुसैन अजमेर के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है. कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात मस्जिद में नमाज पढ़ते वक्त नियाज नाम के एक शख्स से हुई. नियाज ने बताया कि वह राजस्थान के भिवाड़ी के पास का रहने वाला है. इस दौरान दोनों ने आपस में एक-दूसरे के नंबर भी ले लिए.

खुदाई में खजाना मिलने की बात की
जाफर व नियाज के बीच अक्सर मोबाइल पर बात होती थी. एक दिन नियाज ने बताया कि उसे खुदाई के दौरान खजाना मिला है. जिसमें काफी सारी सोने की ईंटें भी है. जिसे वह सस्ते दाम पर बेचना चाहता है. इसके बाद जाफर हुसैन अपने ताऊ के लड़के इब्राहिम को साथ लेकर सोना खरीदने धारूहेड़ा आ गया.

पहले सही टुकड़ा बेचा
जाफर हुसैन ने बताया कि इससे पहले वह दिसंबर व 7 दिन पहले 18 जनवरी को भी धारूहेड़ा आया था. दोनों बार वह सोने की ईंट का टुकड़ा खरीदकर लेकर गया था. अजमेर जाकर उसने सुनार से सोने की जांच कराई तो सही पाया. जिसके बाद जाफर हुसैन को नियाज पर यकीन हो गया और 24 जनवरी को फिर से अपने भाई के साथ धारूहेड़ा बस स्टैंड पर सोने की ईंट खरीदने पहुंच गया.


5.20 लाख की धोखाधड़ी
जाफर ने 5 लाख रुपए देकर 2 ईंटे खरीद ली. साथ ही नियाज के साथ आए उसके दोस्त इरसाद ने कमीशन के नाम पर 20 हजार रुपए ले लिए. इस बार उसने सोने की जांच रेवाड़ी में कराई तो सोने की ईंट नकली निकली.

सुनार द्वारा ईंट नकली ठहराए जाने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद दोनों वापस धारूहेड़ा पहुंचे, लेकिन न नियाज मिला और न ही इरसाद मिला.

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है. मंगलवार की शाम भी सिटी पुलिस जांच के लिए एक होटल पर पहुंची थी. जहां पर जांच के दौरान पुलिस को जाफर हुसैन और उसका भाई इब्राहिम दोनों मिले. पुलिस को देख वह खुद घबरा गए.

पुलिस दोनों को साथ लेकर थाना पहुंची. साथ ही उनके बैग को चेक किया तो उसमें सोने की ईंट दिखी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह तो यहां ईंट खरीदने आए थे, लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हो गई.

दरअसल, दोनों भाई इसी होटल में ठहरे हुए थे. चूंकि मामला धारूहेड़ा थाना क्षेत्र का होने की वजह से वहां भेजा गया. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

click here to join our whatsapp group