logo

इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ते समय भूल जाओगे अक-बक

Railway station with Longest Name : भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन बना हुआ है, जो लाखों लोगों को अपने बलबूते एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में मदद करता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जिसका नाम पढ़ना
 
इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ते समय भूल जाओगे अक-बक

Haryana Update: यह रेलवे स्‍टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है और इसके नाम में कुल 28 अक्षर आते हैं, जो देश के किसी भी रेलवे स्‍टेशन के नाम के लिहाज से सबसे ज्‍यादा हैं। आपने अजीबो-गरीब स्‍टेशनों के नाम तो खूब पढ़े होंगे, लेकिन इस सबसे लंबे नाम को पढ़ने में निश्चित तौर पर मुश्किल आएगी।

तीन नाम से जाना जाता है स्टेशन

यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है। बोलने में आसानी हो इसलिए लोग इसका नाम वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट लेते हैं। 

इस स्टेशन का नाम है सबसे लंबा

आंध्र प्रदेश में स्थित ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway station) भारत में सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था। नाम में कभी-कभी ‘श्री’ प्रीफिक्स जोड़ दिया जाता है, जिससे यह तीन अक्षर और लंबा हो जाता है। इस रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड VKZ है। गौरतलब है कि इसके नाम में 28 अक्षर हैं। आमतौर पर बहुत से छोटे वाक्य 28 से कम अक्षर में ही खत्म हो जाते हैं।

 

click here to join our whatsapp group