logo

शौक के साथ-साथ कमांएगे मोटा पैसा,रखते हैं दिलचस्पी तो घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस

Haryana Update : कुछ लोग अपने टैरिस पर भी किचन गार्डन तैयार करते हैं, आज कल लोगों के घर में ज्यादा जगह तो होती नहीं है कि घर के सामने जगह खाली रखकर गार्डन तैयार किया जा सके
 
रखते हैं दिलचस्पी तो घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस

Gardening Products Business Idea: इस बिजनेस के तहत आप गमले, बीज समेत होम गार्डनिंग से जुड़े तमाम प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में सुंदर-सुंदर गमले रखते हैं.

वहीं, कुछ लोग अपने टैरिस पर भी किचन गार्डन तैयार करते हैं.आज कल लोगों के घर में ज्यादा जगह तो होती नहीं है कि घर के सामने जगह खाली रखकर गार्डन तैयार किया जा सके.

हालांकि, घर में जगह कम होने के बावजूद लोगों में गार्डनिंग का शौक बरकरार है. लोग गमलों में सजावटी पौधे, फूलों के पौधे और सब्जियां लगाते हैं.

इन गमलों में बदलाव पौधे के हिसाब से छोटा बड़ा रखा जा सकता है. आज के समय में गार्डनिंग के शौकीन लोगों में सुंदर गमलों की डिमांड काफी बढ़ रही है.

ऐसे में आप इस शानदार अपॉर्चुनिटी का लाभ ले सकते हैं. आप होम गार्डनिंग (Home Gardening) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आपके मन में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि होम गार्डनिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस (How to start Home Gardening Products Business) शुरू करें तो यहां जानें...

यह भी पढ़े : PM Mudra Loan 2023 : व्यवसाय को बढ़ाए आगे, 10 लाख रुपये तक का लोन 0% ब्याज

रजिस्टर कराएं अपना नाम 
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है उसे एक टाइटल देना. इसके लिए आपको एक ब्रांड नेम की जरूरत होगी. पहले कंपनी का नाम रजिस्टर कराएं और फिर अपने ब्रांड के नाम को तमाम ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर रजिस्टर करें.

अपने हर पैकेट पर ब्रांडिंग करना ना भूलें. वहीं, आप अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं, ताकि ऑनलाइन भी कमाई की जा सके. 

इन चीजों को बेच सकते हैं
इस बिजनेस में आप छोटे-बड़े हर तरह के गमले, फल, फूल और सब्जियों के बीज, गार्डनिंग सीजर, मिट्टी, कंपोस्ट मेकर ,कोकोपीट, गोबर की खाद और गमलों के स्टैंड समेत तमाम तरह के टूल्स रख सकते हैं.  

सजावटी गमले
नर्सरी से सस्ते गमले तो मिल जाते हैं, लेकिन डिजाइनर और सजावटी गमले वहां बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं. आप अगर डिजाइनर फ्लावर पॉट पर फोकस करेंगे तो तगड़ा फायदा कमा सकते हैं. 

यूट्यूब चैनल पर बताएं ये सब
अगर आप होम गार्डनिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको यूट्यूब चैनल जरूर बनाना चाहिए. वहां पर आप अपने प्रोडक्ट्स की वीडियोज डाल सकते हैं.

इसमें उनकी क्वालिटी, लुक, इस्तेमाल करने, पौधों का ख्याल रखने और मिट्टी तैयार करने का तरीका बता सकते हैं. वहीं, फूल, सब्जी और अन्य चीजों के बीज बोने का तरीका भी बता सकते हैं, जिससे आपके बीजों का बिजनेस भी बढ़ेगा. 

यह भी पढ़े : Indian Railways: भारत में 220 kmph रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी, रेल मंत्री ने बनाया ये प्लान

इस बिजनेस से इतना होगा फायदा मुनाफा
कुछ महीने में ही आप जान जाएंगे सबसे ज्यादा डिमांड किस प्रोडक्ट की है, उन प्रोडक्ट पर फोकर करें. वहीं, साल भर बिजनेस करने के बाद आपको जिन प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड दिखे, उन पर फोकस करते हुए एक बड़ा ब्रांड बनाने की कोशिश शुरू करें. 

आप इस बिजनेस की शुरुआत 1 लाख रुपये की लागत से भी शुरू कर सकते हैं. वहीं, बड़े लेवल पर जाना है तो आपको 5-7 लाख रुपये का निवेश करना पड़ सकता है.

वहीं, इस बिजनेस में आप आसानी से 20-30 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं. मांग के मुताबिक चीजें रखने और अच्छी मार्केटिंग के भरोसे बिजनेस को रफ्तार पकड़ने देर नहीं लगेगी.

click here to join our whatsapp group