logo

खाते में पैसे न होने पर भी कर सकेंगे यूपीआई के जरिए भुगतान,क्या है UPI Credit Line सुविधा?

Haryana Update : आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अकेले मार्च 2023 में ही यूपीआई से 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वैल्यू के लेनदेन हुए थे
 
खाते में पैसे न होने पर भी कर सकेंगे यूपीआई के जरिए भुगतान,क्या है UPI Credit Line सुविधा?

UPI Credit Line 6 अप्रैल को RBI की ओर से मौद्रिक नीति की घोषणा करते समय यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा का एलान किया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

भारत में यूपीआई ऑनलाइन लेनदेन करने का एक लोकप्रिय जरिया बन गया है। आप चाय की टपरी से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक एक क्लिक से भुगतान कर सकते हैं।

सरकार की ओर से यूपीआई को आगे बढ़ाने के काफी सारे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरबीआई ने 6 अप्रैल को मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए कहा था कि यूपीआई में अब क्रेडिट लाइन की भी सुविधा शुरू की  है। इसके बाद अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी होते हैं तो भी आप लेनदेन कर सकते हैं।

क्या है क्रेडिट लाइन सुविधा?
क्रेडिट लाइन सुविधा के तहत अकाउंट में पैसे न होने पर बैंक द्वारा निर्धारित की गई कर्ज की सीमा तक आप भुगतान कर सकते हैं। कर्ज की सीमा बैंक की ओर से अप्रूव की जाती है। उदाहरण के लिए आपने बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपये की क्रेडिट लाइन ले ली।

इसके बाद आप अकाउंट में पैसे न होने पर 10 हजार रुपये तक यूपीआई से खर्च कर सकेंगे। आप जितनी राशि खर्च करेंगे, उतने पर ही बैंक ब्याज लेगा।

यूपीआई क्रेडिट लाइन का कैसे कर सकते हैं उपयोग?
यूपीआई क्रेडिट लाइन का उपयोग करना बेहद आसान है। आम यूपीआई भुगतान की तरह ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक की ओर से निर्धारित कर्ज की सीमा से ज्यादा आप खर्च नहीं कर सकते हैं।

Also Read This News : Ration Card Update Online: राशन कार्ड (EPDS) की नई लिस्ट हुई जारी,अपना नाम ऐसे करें चेक

क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज?
अगर आप क्यूआर कोड या फिर नंबर के जरिए यूपीआई भुगतान करते हैं तो फिर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, अगर आप प्रीपेड वॉलेट में 2000 रुपये से अधिक का टॉपअप करते हैं तो एनपीसीआई के नियमों के अनुसार आपको 1.1 प्रतिशत का ट्रांजैक्शन शुल्क देना पड़ेगा।

UPI क्रेडिट लाइन से कितने रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है?
यूपीआई क्रेडिट लाइन के तहत आपकी प्रोफाइल के हिसाब से बैंक कर्ज की सीमा तय करता है। इस कारण हर व्यक्ति के लिए ये सीमा अलग-अलग हो सकती है।

UPI क्रेडिट लाइन के जरिए लिए पैसों का कैसे भुगतान होगा?
फिलहाल ये सुविधा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शुरू की गई है। बैंक ने बताया कि यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बाई नाउ, पे लेटर सुविधा के लिए आवेदन करना होगा।

Also Read This News : Ration Card: बदल गया फ्री राशन म‍िलने का समय, सरकार ने क‍िया ऐलान, सुबह इतने बजे से खुलेगी दुकान

खाते में कम बैलेंस होने पर क्यूआर के जरिए भुगतान करने भी क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ मिलेगा। हालांकि, उधार लिए गए पैसे तीन, छह या फिर नौ महीने के अंदर वापस करने होंगे।

click here to join our whatsapp group