logo

Sugar Price : अरे! देश में चीनी को लेकर आई बड़ी अहम जानकारी

Haryana Update : देश में चीनी उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के कारण आशंका जताई जा रही है कि चीनी की मांग बढ़ने से दाम में इजाफा भी हो सकता है, वहीं देश में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन घटा है
 
 देश में चीनी को लेकर आई बड़ी अहम जानकारी

Sugar Price: देश में लगभग हर घर में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. चीनी का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण इसकी खपत में इजाफा होता है. हालांकि अब चीन के उत्पादन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

दरअसल, देश में चीनी उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के कारण आशंका जताई जा रही है कि चीनी की मांग बढ़ने से दाम में इजाफा भी हो सकता है. वहीं देश में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन घटा है.

चीनी का उत्पादन

दरअसल, चालू विपणन वर्ष में 15 अप्रैल तक छह प्रतिशत घटकर तीन करोड़ 11 लाख टन रहा. इस गिरावट का मुख्य कारण महाराष्ट्र में उत्पादन घटना है. उद्योग संगठन इस्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

विपणन वर्ष 2021-22 की समान अवधि में चीनी उत्पादन तीन करोड़ 28.7 लाख टन हुआ था. चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है.
Also Read This News : Income Tax पेयर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब 10 नहीं 12 लाख की सैलरी पर नहीं देना पडेगा Tax       

चीनी
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के आंकड़ों के अनुसार, देश में चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन चालू विपणन वर्ष में एक अक्टूबर, 2022 से 15 अप्रैल, 2023 तक बढ़कर 96.6 लाख टन हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 94.4 लाख टन रहा था.


महाराष्ट्र में उत्पादन घटा
इस दौरान देश में चीनी के प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में उत्पादन पहले के एक करोड़ 26.5 लाख टन से घटकर 1.05 करोड़ टन रह गया, जबकि कर्नाटक में उत्पादन 58 लाख टन से घटकर 55.3 लाख टन रह गया.

Also Read This News : 26 अप्रैल को आयोज‍ित होगी नीलामी, RCap का रिजॉल्यूशन प्रोसेस 16 जुलाई तक बढ़ा

इस्मा ने विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 3.40 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है. विपणन वर्ष 2021-22 में चीनी उत्पादन 3.58 करोड़ टन रहा था.

click here to join our whatsapp group