logo

Unique Business Idea : 2025 में चमकानी है किस्मत, तो ये बिज़नस करें शुरू

Unique Business Idea : आज की खबर आपके लिए बहुत काम के होने वाली है अगर आप भी 2025 में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं और नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है फटाफट जानिए यह धाकड़ बिजनेस आइडिया

 
Unique Business Idea : 2025 में चमकानी है किस्मत, तो ये बिज़नस करें शुरू 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : आजकल युवा Job की बजाए Business करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन यहां सबसे ज्यादा समस्या Budget की आती है। ज्यादातर लोग कम Budget के कारण अपना कारोबार शुरू ही नहीं कर पाते हैं। भले ही आज बैंकों और संस्थाओं से Business Loan आसानी से मिल जाता है। लेकिन उसकी Interest Rate अधिक होने के कारण लोग यह रिस्क नहीं उठना चाहते। 

Business शुरू करने में Govt करेगी मदद - 


अब केंद्र Govt और राज्य सरकारों ने खुद का Business शुरू करने वालों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही हैं इनमें से प्रधानमंत्री मुद्रा Scheme एक है। जिसकी मदद से आप अपना Business शुरू कर सकते हैं। यदि आप छोटा Business से शुरूआत करना चाहते हैं तो Sabun Factory लगाने के बारे में सोच सकते हैं। Market में Sabun की डिमांड में हमेशा बनी रहती है। जो आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है। 

Sabun बनाने की Factory की शुरूआत आप चार लाख रुपये से कर सकते हैं। यदि Budget कम है तो आपको 80 % तक Loan भी मिल सकता है। मुद्रा Scheme के तहत आसानी से Loan मिल जाता है इसके अलावा Business का पूरा Project भी तैयार किया जा सकता है।


मुद्रा Scheme के तहत शुरू करें Business -


अगर आप Sabun बनाने की Factory लगाते हैं तो आपको खुद से कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है। इस Business से जुड़ी पूरी डिटेल आपको Govt मुहैया कराती है। इसके साथ ही कारोबार के लिए 80 % तक Loan भी मिल जाता है। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आपको  कर्ज के लिए Project रिपोर्ट तैयार करने की आवश्कता नहीं होती है। क्‍योंकि Govt ने यह का पहले से किया होता है। 

1 लाख रुपये में आ जाएंगे सभी उपकरण - 

Sabun Factory को लगाने के लिए आपके पास कम से कम 750 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए। इसमें 500 स्क्वायर फीट जगह कवर्ड होगी और बाकी का एरिया अनकवर्ड होगा। इसमें मशीनों  समेत सभी 8 उपकरण लगेंगे। इन मशीनों को लगाने और सेअटप करने में 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। Business को सेटअप करने के लिए सात महीनों का समय लगेगा उसके बाद प्रोडक्शन होना शुरू हो जाएगा। 

8th Pay Commission : सैलरी बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया है ये स्पेशल फार्मूला

Business शुरू करने में आएगा इतना खर्च - 


Sabun Factory को पूरा सेटअप करने में करीब 15.30 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें जगह, मशीनें, तीन महीनों तक आने वाले खर्च सबकुछ शामिल है। इस टोटल लागत में से आपको सिर्फ और सिर्फ 3.82 लाख रुपये खर्च करने होंगे, क्योंकि बाकी का कर्ज आप बैंकों से ले सकते हैं। 

लाखों में होगी कमाई - 


मुद्रा Scheme के तहत ऐसे कई Business सेटअप किए जा चुके हैं। जिनसे लोग अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। मुद्री स्कीम की Project प्रोफाइल रिपोर्ट के अनुसार आप Sabun Factory से एक साल में लगभग 4 लाख किलो का प्रोडक्शन कर लेंगे, जिसकी टोलट कीमत 47 लाख रुपये बनेगी। अगर हम इसमें से लागत और अन्य खर्चों को निकाल दें तो सालाना आसानी से 6 लाख रुपये का प्रॉफिट हो जाएगा। यानी हर महीने आपको 50 हजार रुपये की कमाई होगी। 
अगर आप Business शुरू करना चाहते हैं तो यहां से Project रिपोर्ट और Business से जुड़ी डिटेल से पूरी जानकारी http://www.mudra.org.in/ पर उपलब्ध है।