logo

ये है दिल्ली की सबसे जबरदस्त Market

Top 5 Delhi Famous Markets:महिलाओं को खरीदारी करने का काफी शौक होता है और इनकी मौल-भाव करने की कला तो इतनी अच्छी होती है की ये कई बार आधे से कम रेट में भी सामान ले आती है।
 
ये है दिल्ली की सबसे जबरदस्त Market

Haryana Update: अगर आप खरीदारी की शौकीन हैं और द‍िल्‍ली-एनसीआर के खास मार्केट्स की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। आइए खबर में विस्तार से जानते है दिल्ली के कुछ फेमस मार्केट्स के बारे में जहाँ अगर आप एक बार गयी तो बार-बार जाएँगी-

 -लाजपत नगर मार्केट 

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आपसे शानदार कपड़े मिलेंगे। यहां आपको सबसे शानदार क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। इसके साथ ही कीमत भी कम होती है।

-चांदनी चौक 

दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट का नाम चांदनी चौक है। यहां शादी के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। दिल्ली के लाल किले के बारे में जैसे लोग जानते हैं वैसे ही लोग चांदनी चौक के बारे में जानते हैं। इस बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग केवल दिल्ली से ही नहीं बल्कि दिल्ली ले बाहर से भी आते हैं।

सरोजनी नगर

दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट सरोजनी नगर है। जहां ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी जूते, बैग, जैकेट आदि सस्ते दाम पर मिलते हैं।

यहां से खरीदारी कर के आप अपने फैशन को बनाए रख सकते हैं। संडे के दिन सरोजनी मार्केट में काफी भीड़ होती है।

click here to join our whatsapp group