logo

ATM से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान

ATM Card Tips:अक्‍सर एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में सामने आते हैं। ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। आखिर एटीएम के अंदर लोग ऐसी क्‍या गलती करते हैं, जिससे उनकी गाढ़ी कमाई एक झटके में हैकर्स हथिया लेते हैं
 
ATM से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान

Haryana Update: जरूरत के समय पर कैश निकालने की सहूलिय देने वाला एटीएम आपके बैंक खाते को खाली करा सकता है। ऐसे में ATM से पैसे निकालते समय आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एटीएम पर जाकर पैसे निकालते समय आपने अगर जरूरी बातों पर ध्यान नहीं दिया या लापरवाही दिखाई तो आपका बैंक खाता कुछ ही मिनटों में खाली हो सकता है.

जब भी आप एटीएम में अपना पिन डालें तो अपने हाथ से इसे कवर कर लें, आपके पीछे खड़े शख्स को आपका पिन पता नहीं लगने दें.

अपने पिन की डीटेल्स किसी के साथ भी शेयर नहीं करें, साथ ही किसी भी मैसेज या कॉल पर भी अपना पिन किसी को नहीं बताएं.

कई लोग एटीएम कार्ड के कवर पर ही अपना पिन लिखकर रख देते हैं, ये काफी खतरनाक हो सकता है और आपके साथ ठगी हो सकती है.

अपना पिन काफी आसान नहीं रखें, अक्सर लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ या फिर मोबाइल नंबर के आखिरी अंक को पिन बना लेते हैं.

पैसे नहीं निकलने की स्थिति में किसी भी अनजान को अपना एटीएम बिल्कुन न दें, इससे आपके एटीएम की क्लोनिंग हो सकती है.

click here to join our whatsapp group