logo

ट्रेन लेट होने पर मिलती है ये सुविधाएँ

IRCTC Rules News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाती है, तो IRCTC आपको खाना और सॉफ्ट ड्रिंक मुफ्त में प्रोवाइड कराती है।
 
ट्रेन लेट होने पर मिलती है ये सुविधाएँ

Haryana Update: अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाती है, तो IRCTC आपको खाना और सॉफ्ट ड्रिंक मुफ्त में प्रोवाइड कराती है। यह खाना आपको IRCTC द्वारा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है। ऐसे में आपको मुफ्त भोजन और शीतल पेय अपने अधिकार का उपयोग करके फ्री में ऑर्डर कर सकते हैं। 
ट्रेन लेट होने पर क्‍या-क्‍या मिलता है फ्री-
इंडियन एक्‍सप्रेस की एक खबर के अनुसार, चाय/कॉफी कैटेगरी में दो बिस्‍कुट, चाय/कॉफी किट (7 ग्राम) चाय/कॉफी, दूध क्रीमर पाउच (5 ग्राम) दिया जाता है। वहीं नाश्ता और शाम की चाय की बात करें तो 4-ब्रेड स्लाइस (भूरा/सफेद)(बड़ा टुकड़ा), 1-बटर चिपलेट (8-10 ग्राम), 1-टेट्रा पैक में फलों का पेय (200 मिली), चाय/कॉफी किट और चाय/कॉफी, दूध क्रीमर पाउच (5 ग्राम) दिया जाता है।

वहीं लंच/डिनर में यात्रा करने वाले यात्रियों को चावल (200 ग्राम), दाल (100 ग्राम) (पीली दाल राजमा/ छोले) व अचार के पाउच (15 ग्राम) या फिर इसके बदले में आप 7 पूरी (175 ग्राम), मिक्स वेज/आलू भाजी (150 ग्राम), अचार पाउच (15 ग्राम), नमक और काली मिर्च पाउच ऑर्डर कर सकते हैं 

किन यात्रियों को मिलती है यह सुविधा-
IRCTC के नियमों के मुताबिक यात्रियों को फ्री मील मुहैया कराया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर ट्रेन 30 मिनट लेट हो जाती है तो आपको खाने की सुविधा मिल जाएगी। 

click here to join our whatsapp group