logo

ये 5 बैंक सीनियर सिटीजन को देंगे तगड़ा ब्याज, जानिए नई ब्याज दरें

भारत के पांच बैंकों ने बड़ा ऐलान किया है यह बैंक सीनियर सिटीजन के लिए एक तगड़ी स्कीम लेकर आए हैं दरअसल इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की है जाने पूरी डिटेल
 
ये 5 बैंक सीनियर सिटीजन को देंगे तगड़ा ब्याज, जानिए नई ब्याज दरें 

Haryana Update : Invest के लिए FD को बहुत ही सुरक्षित Invest विकल्प माना जाता है. देश के टॉप 5 Bank Senior Citizen को FD पर तगड़े Return दे रहे हैं. यदि आप भी Senior Citizen हैं या किसी Senior Citizen के लिए Invest करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये पांच बैंकों में दी जा रही FD की सुविधा आपके बहुत काम आएगी.


ICICI Bank

यह Bank भी Senior Citizen को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छी ब्याज दर दे रही है. यदि Senior Citizen आईसीआईसीआई Bank की FD में Invest करने की योजना बना रहे हैं तो इसमें एक साल से लेकर 15 महीने तक की FD के लिए 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ Return मिलता है. इसके साथ ही 15 महीने से लेकर दो साल तक की अवधि तक की FD पर 7.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.

HDFC Bank

यह Bank एक साल से लेकर 15 महीने की अवधि की FD के लिए 7.10 % की दर से ब्याज दे रहा है. इसके बाद 15 महीने की अवधि से लेकर 18 महीने की अवधि की FD के लिए 7.60 % की दर से ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा 18 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने की अवधि वाली FD पर 7.50 % की दर से ब्याज दिया जाता है.

Bank Of Baroda

ये Bank भी एक साल से लेकर दो साल की अवधि तक 7.35 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसके बाद दो साल से लेकर तीन साल की अवधि वाली FD पर 7.75 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक

ये Bank 390 दिन की FD के लिए 7.65 % की दर से ब्याज दे रहा है. इसमें 23 महीने की अवधि वाली FD पर 7.80 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

SBI

यह Bank Senior Citizen को एक साल की अवधि से लेकर दो साल की अवधि वाली FD पर 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसके बाद दो साल से लेकर तीन साल की अवधि के लिए 7.5 % ब्याज दिया जा रहा है. एसबीआई ने अमृत कलश स्कीम की भी शुरुआत की है. जिसमें 400 दिन की FD की योजना पर 7.60 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

click here to join our whatsapp group