logo

Joint Home Loan लेने से मिलते है ढेर सारे फायदे, जानिए डीटेल में !

अगर आप भी घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद है अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं और आपको होम लोन लेने में दिक्कत आ रही है तो ज्वाइंट होम लोन ऑप्शन आपकी बहुत मदद कर सकता है ज्वाइंट होम लोन में आपको कई सारे फायदे मिलेंगे आईए जानते हैं
 
Joint Home Loan लेने से मिलते है ढेर सारे फायदे, जानिए डीटेल में !

Haryana Update : अगर आप मकान खरीदने जा रहे हैं और आपको Home Loan लेना है लेकिन Loan में किसी तरह की समस्‍या आ रही है तो Joint Home Loan का ऑप्शन आपकी समस्‍या को दूर कर सकता है. Joint Loan के कई फायदे हैं. वहीं अगर आप पत्‍नी, बहन, मां आदि किसी महिला के साथ ये Joint Loan लेते हैं तो ये कम ब्‍याज दर पर भी मिल जाता है. अगर आप भी Home Loan लेने की तैयारी में हैं तो जान लें Joint Home Loan से जुड़ी खास बातें.

बढ़ सकती है Loan अमाउंट की लिमिट-
सिंगल Loan एप्‍लीकेंट को उसकी आय के हिसाब से Loan दिया जाता है. लेकिन Joint Loan में दोनों की कुल आय को देखा जाता है. ऐसे में Loan अमाउंट की Limit बढ़ जाती है. लेकिन ध्यान रखें कि आपका और आपके को-एप्लीकेंट का कर्ज और आय का अनुपात 50 से 60 % से ज्यादा न हो.

इनकम Tax का फायदा-
Joint Loan में इनकम Tax का भी लाभ मिलता है. Joint Home Loan के लिए आवेदन करने पर कर्ज ले रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग Income Tax बेनिफिट का लाभ ले सकते हैं. लेकिन ये लाभ तभी मिलेगा जब दोनों एप्‍लीकेंट के साथ जायदाद के मालिक भी हों.

महिला को-एप्‍लीकेंट के फायदे-
अगर आप Joint Home Loan किसी महिला को-एप्‍लीकेंट के साथ मिलकर लेते हैं तो आपको Loan थोड़े कम ब्‍याज दर पर मिल जाता है. बहुत से कर्जदाता महिला को-एप्लीकेंट के लिए Home Loan की अलग ब्याज दर देते हैं. ये दर आमतौर पर Rate से लगभग 0.05 % कम होती है. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए स्त्री को प्रॉपर्टी का खुद या संयुक्‍त तौर पर मालकिन होना चाहिए.

आसानी से मिल जाता है Loan 
कई बार लोगों को Credit स्‍कोर ठीक नहीं होने, कम Income और या अन्‍य तर‍ह के कर्ज और Income के रेश्‍यो में गड़बड़ होने की वजह से Loan लेने में दिक्‍कत आती है. ऐसे में Joint Home Loan मदद गार होता है. इसमें दूसरे व्यक्ति को आवेदक के तौर पर अपने साथ जोड़कर Loan लेने के लिए योग्यता में इजाफा हो जाता है. अगर Joint Loan में जुड़े दूसरे व्‍यक्ति की भुगतान करने की क्षमता अच्‍छी है तो Loan आसानी से मिल जाता है.

click here to join our whatsapp group