RBI ने बदले रूल! 1 से ज्यादा Loan वालों की बढ़ेगी समस्या
Haryana Update, Rule Changed : अब एक से अधिक या बार-बार लोन लेने वालों की परेशानी बढ़ने वाली है। हाल ही में RBI ने इस नियम में बदलाव किया है। एक से अधिक पर्सनल लोन बार-बार लेने वालों को लोन देने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अब ऐसे ग्राहकों का क्रेडिट ब्यूरो रिकॉर्ड 15 दिन के अंदर अपडेट करना होगा। पहले ऐसा एक महीने में किया जाता था। रिजर्व बैंक का कहना है कि इससे लोन लेने वालों के जोखिम का बेहतर आकलन करने में मदद मिलेगी।
ये होगा असर-
मिली जानकारी के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि लोन की किस्त (EMI) महीने में अलग-अलग तारीखों पर चुकाई जाती है। महीने में एक बार क्रेडिट रिकॉर्ड अपडेट करने से छूटी हुई किस्त या भुगतान की जानकारी देखने में 40 दिन तक की देरी हो सकती है। ज्यादा बार अपडेट करने से लोन देने वाली संस्थाओं को समय रहते डिफॉल्ट की सही जानकारी मिल सकेगी।
लोन पर लगेगा लगाम-
जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस कंपनियों का कहना है कि इस बदलाव से 'एवरग्रीनिंग' के मामले भी रुकेंगे। इस तरह से कर्जदार कभी भी अपना पुराना लोन पूरी तरह से नहीं चुका पाते और कर्ज का बोझ बढ़ता रहता है।
जारी किए गए थे निर्देश-
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरबीआई ने अगस्त में यह निर्देश जारी किया था और कर्जदाताओं और क्रेडिट ब्यूरो को अपने सिस्टम को अपडेट करने के लिए 1 जनवरी तक का समय दिया था। विशेषज्ञों का कहना है कि जब नए कर्जदार लोन लेते हैं तो कई बार एक साथ कई लोन ले लेते हैं, जिससे उन्हें चुकाना मुश्किल हो जाता है।