logo

दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू बादाम, रेट सुनकर उछल पड़ोगे

अगर आपको भी काजू बादाम या कोई भी ड्राई फ्रूट पसंद है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है दरअसल इस खबर में हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर काजू बादाम बिल्कुल सस्ते मिलते हैं ऐसे रेट सुनकर आप झट से खरीद लोगे
 
दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू बादाम, रेट सुनकर उछल पड़ोगे 

Haryana Update : भारतीय भोजन को असली स्वाद देने के लिए Dry Fruits यानी सूखे मेवे का इस्तेमाल ज्यादातर व्यंजनों में किया जाता है, चाहे वह बिरयानी, लस्सी, ठंडाई या जलेबी हो। हमारे देश में वास्तव में सूखे मेवे बहुत Famous हैं चाहे वह त्योहारों का weather हो या अन्य किसी भी शुभ मौके पर उपहार देने की बात हो। वैसे तो राजधानी दिल्ली में लगभग हर बाजार में Dry Fruits मिलते हैं। लेकिन मांग अधिक होने के कारण दिल्ली में सूखे मेवों को समर्पित एक पूरा बाजार है।

बता दें कि खारी बावली मार्केट में देशी Dry Fruits से लेकर विदेशी Dry Fruits तक आप कम Rate पर खरीद सकते हैं। इस बाजार में अफगानिस्तान, अमेरिका आदि कई देशों से Dry Fruits लाए जाते हैं। यहां एक लाइन में लगभग हजार से ज्यादा मसाला और Dry Fruits की शॉप हैं। थोक और फुटकर बिक्री को लेकर यहां दिनभर खरीदारों की गहमागहमी रहती है।

खारी बावली नाम क्यों पड़ा

5 हजार से अधिक कारोबारी प्रतिष्ठान वाला यह बाजार ऐतिहासिक पहचान लिए हुए हैं। पहले यहां एक बावली होती थी, जिसका पानी खारा होता था। इसलिए इस बाजार का नाम खारी बावली पड़ा था थोक मार्केट होने के चलते रेट दूसरे मार्केट के मुकाबले काफी कम रहती है। इसलिए यह मार्केट खरीदारों के बीच लोकप्रिय है।

निकटम मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक
खुलने का समय : सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक होता है 
यहां आप कभी भी मसाला, दाल या Dry Fruits खरीदने के लिए जा सकते हैं।

click here to join our whatsapp group