logo

Tax Free Income: आब आप घर बैठे कमा सकते हैं टैक्स फ्री इनकम, जाने कैसे करें इसकी शुरुआत

Latest Tax Saving Tips: जैसे कि आप जानते हैं हर कोई आज के समय टैक्स फ्री इन कमाई करना चाहता है लेकिन सरकार सैलरी मिलने से पहले ही आपसे टैक्स काट लेती है लेकिन अब आप इन तरीकों से टैक्स बचा सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से। 
 
आब आप घर बैठे कमा सकते हैं टैक्स फ्री इनकम, जाने कैसे करें इसकी शुरुआत

Haryana Update:  ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर हर कमाई पर इनकम टैक्स लगता है। इसमें केवल सैलरी ही शामिल नहीं है बल्कि सैलरी के अलावा बचत से आने वाले ब्याज, घर से हो रही कमाई, साइड बिजनेस, कैपिटल गेन्स जैसी कई चीजें इसमें शामिल हैं। लेकिन कुछ ऐसे इनकम सोर्स भी हैं जिनपर एक रुपए भी टैक्स नहीं लगता है। आज हम आपको ऐसी 10 इनकम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रुपए का भी टैक्स नहीं लगता है। अगर आप सैलरी के अलावा कई अन्य तरीकों से भी कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की है।

PF अकाउंट में आपकी ओर से जमा रकम पर Income Tax कानून के Section 80C के तहत आयकर में छूट मिलती है। आपके EPF अकाउंट में नियोक्ता की तरफ से जमा किये जाने वाले रकम पर भी टैक्स छूट मिलती है। इसमें शर्त यह है कि यह रकम आपकी Basic Salary के 12% से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर रकम इससे अधिक है तो बाकी रकम पर आपको Income Tax देना पड़ेगा।

 

Latest News: Chanakya Niti: इन हरकतों के कारण मुसीबत में फसती हैं महिलाएं, जानें...

अगर आपने Shares या इक्विटी Mutual Fund में निवेश किया है तो एक साल बाद इन्हें बेचने पर मिलने वाला एक लाख रुपये तक का रिटर्न Tax Free होता है। इस रिटर्न की गणना LTCG के तहत होती है। पिछले साल के बजट में शेयरों या इक्विटी Mutual Fund में निवेश से मिलने वाले एक लाख रुपये से अधिक के रिटर्न पर LTCG टैक्स लगा दिया गया है।


इसमें शर्त यह है कि आपको गिफ्ट आपकी शादी के आसपास ही मिला हो। अगर आपकी शादी 16 मार्च को है और गिफ्ट छह महीने बाद दिया जाए तो उस पर Income Tax में छूट नहीं मिलेगी। इसके साथ ही गिफ्ट की वैल्यू 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर शादी-विवाह में दोस्तों या रिश्तेदारों से गिफ्ट मिलता है तो उस पर टैक्स नहीं चुकाना पड़ता। 

click here to join our whatsapp group