logo

सरकारी बैंक ग्राहकों के लिए आई चौकने वाली खबर

Bank Account Big Breaking News: अगर आपका अकाउंट पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके ल‍िए है. बैंक की तरफ से ग्राहकों को चेताया गया है क‍ि यद‍ि उनके खाते में प‍िछले तीन साल से किसी प्रकार का ट्रांजेक्‍शन नहीं हुआ है.
 
सरकारी बैंक ग्राहकों के लिए आई चौकने वाली खबर

Haryana Update: बैंक के अनुसार यह कदम इस तरह के खातों का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए किया जाएगा. बैंक ने क‍िसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के ल‍िए ऐसे खातों को बंद करने का फैसला क‍िया है. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि तीन साल की गणना 30 अप्रैल तक की जाएगी.

डेली पेमेंट करने की सुव‍िधा में जबरदस्त इजाफा-
दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्‍टर का आईसीआईसीआई बैंक एनआरआई कस्‍टमर को भारत में यूपीआई पेमेंट करने के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का यूज करने की सुविधा दे रहा है. बैंक के ऐसे ग्राहक किसी भी भारतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके, यूपीआई आईडी या किसी भारतीय मोबाइल नंबर या भारतीय बैंक अकाउंट में पैसे भेजकर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि इससे डेली पेमेंट करने की उनकी सुव‍िधा में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

इस तरह के अकाउंट पर कोई असर नहीं होगा-

डीमैट अकाउंट से जुड़े खातों, स्‍टैंड‍िंग इंस्‍ट्रक्‍शन व‍िद एक्‍ट‍िव लॉकर, 25 साल कम की उम्र वाले ग्राहकों के खाते, नाबालिगों के अकाउंट, सुकन्‍या समृद्ध‍ि, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएमएसबीवाई, एपीवाई, डीबीटी के ल‍िए खोले गए अकाउंट को बंद नहीं क‍िया जाएगा. इसके अलावा अदालत, इनकम टैक्‍स व‍िभाग या क‍िसी अन्य  वैधान‍िक प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किए गए अकाउंट को भी इसके तहत बंद नहीं क‍िया जाएगा.


click here to join our whatsapp group