logo

Share Market Update: बैंकिंग stock हुआ मज़बूत , सेंसेक्स हुआ 60100 के पार

यह लगातार दूसरा द‍िन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. मंगलवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स खुला था 60,202.77 अंक पर .दोपहर बार कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 74.61 अंक चढ़कर 60,130.71 के स्‍तर पर बंद हुआ.
 
Share Market Update: बैंकिंग stock हुआ मज़बूत , सेंसेक्स हुआ 60100 के पार 

Share Market Update: हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में तेजी देखी गई. हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही मामूली तेजी के साथ बंद हुए. यह लगातार दूसरा द‍िन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. मंगलवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 60,202.77 अंक पर खुला था. द‍िनभर सेंसेक्‍स ने उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार क‍िया. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 59,967.02 का लो लेवल छुआ लेक‍िन र‍िकवरी करते हुए 60,268.67 के हाई लेवल पर भी यह गया. (Share Market Update) दोपहर बार कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 74.61 अंक चढ़कर 60,130.71 के स्‍तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़े:trending stocks : जानिए आज किन तीन शेयरों से काफी तेज कमाई की उम्मीद की जा रही है?

न‍िफ्टी म‍िडकैप में 36 अंक की मजबूती

इसी तरह 50 अंक वाले न‍िफ्टी में 25.85 अंक की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 17,769.25 प्‍वाइंट पर बुद हुआ. मंगलवार को न‍िफ्टी म‍िडकैप में 36 अंक की मजबूती आई और यह चढ़कर 7,152.55 अंक पर पहुंच गया. वहीं, बैंक न‍िफ्टी 42.75 अंक चढ़कर 42,678.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में ग‍िरावट और बैंक‍िंग शेयर में मजबूती देखी गई.(Share Market Update) मेटल स्‍टॉक्‍स में भी मजबूती रही.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
बजाज फाइनेंस 
बजाज फ‍िनसर्व
इंडसइंड बैंक
भारती एयरटेल
एसबीआई

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी
टेक मह‍िंद्रा
सनफॉर्मा
एक्‍स‍िस बैंक

न‍िफ्टी के टॉप गेनर
ADANI ENT
BAJAJ FINANCE
BRITANNIA
BAJAJ FINSV
BHARTI AIRTEL

न‍िफ्टी के टॉप लूजर
HDFC LIFE
UPL
HDFC BANK
HDFC
TECHM

इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 401 अंक चढ़कर 60,056 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह न‍िफ्टी 119 अंक की तेजी के साथ 17,743 पर बंद हुआ था. (Share Market Update)मंगलवार को कारोबारी सत्र में तेजी का यह लगातार दूसरा द‍िन रहा.

यह भी पढ़े:Multibagger Stock: तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न,ये शेयर तो गोली निकला

click here to join our whatsapp group