SBI ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका
Haryana Update: अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपके खाते से भी अगर 147 रुपये कटे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपके साथ किसी ने फ्रॉड किया है या आपको बैंक अकाउंट हैक कर लिया गया है. ऐसे में जानते हैं कि ये पैसे किस वजह से कट रहे हैं और ये पैसे कटने पर आपको घबराने की आवश्यकता क्यों नहीं है…
हाल ही में एक शख्स ने अपने खाते से पैसे कटने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. इसके बाद से एसबीआई ने इस ट्वीट का जवाब दिया और बताया है कि किस वजह से ये पैसे काटे गए हैं. बैंक की ओर से दिए गए जवाब में लिखा गया है, ‘यह जान लीजिए हर साल हर ग्राहकों को दिए जाने वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड के मैंनटेनेंस के रूप में 147.50 रुपये डेबिट किए जाते हैं.’ ऐसे में अगर आपके खाते से भी पैसे कटते हैं तो आप ध्यान रखें कि यह मैनटेनेंस फीस के रुप में काटे गए है.
क्यों काटे जा रहे हैं पैसे?
कई एसबीआई अकाउंट से पैसे काटे जा रहे हैं और पैसे एसबीआई की ओर से ही डेबिट किए जा रहे हैं. जी हां, आपके खाते से 147 रुपये एसबीआई की ओर से काटे जा रहे हैं और इसकी वजह से उनके चार्जेस.
बता दें कि बैंक एटीएम यानी डेबिट कार्ड के लिए मैनेटिनेंस चार्ज काटता है. यह चार्ज हर साल बैंक की ओर से ग्राहकों के खातों से काटे जाते हैं. बैंक ने खुद ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि बैंक की ओर से चार्ज के रूप में 147.50 रुपये काटे जाते हैं.