logo

Salary Hike : सरकार ने किया कन्फ़र्म, इतनी ज्यादा मिलेगी सैलरी

Salary Hike : अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आज के हम आपके लिए लेकर आए हैं तगड़ी अपडेट सरकार ने नया प्लान तैयार किया है कर्मचारियों की सैलरी इस तरीके से बढ़ाई जाएगी कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलने वाला है जानिए कैसे

 
Salary Hike : सरकार ने किया कन्फ़र्म, इतनी ज्यादा मिलेगी सैलरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : नए साल की शुरूआत में केंद्रीय Employees और पेंशनभोगियों को Center Sarkar ने 8th pay commission की मंजूरी का सरप्राइज दिया। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे और बजट में नए Pay Commission की घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन Employees को बजट से पहले ही Center की मोदी Sarkar ने Salary संसोधन के लिए 8th pay commission की सौगात दे दी। 

अब सवाल आता है कि केंद्रीय Employees की Salary में कितनी वृद्धि होगी। इसको लेकर कुछ इतिहास के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि Employees की Salary में बंपर वृद्धि होने वाली है।  


4th Pay Commission में हुआ था सबसे तगड़ा इजाफा


Employees की Salary में संसोधन के लिए अब तक कुल सात बार Pay Commission का गठन किया जा चुका है। इसमें पहले Pay Commission ने Salary डिसाइड की थी तो उसके बाद हर आयोग ने Salary को महंगाई के हिसाब से Employees के जीवन को सरल बनाने के लिए संसोधित कर बढ़ाया। अब तक सबसे बड़ा Salary में इजाफा चौथे Pay Commission में हुआ है। उस समय 4 गुणा से ज्यादा न्यूनतम बेसिक Salary को बढ़ाया गया था।

पिछले 3 Pay Commission से कम होती गई है बढ़ौतरी


Pay Commission के पिछले तीन दशकों के आंकड़े देखें तो Salary में वृद्धि गुणाफल के हिसाब से कम होती आई है। ऐसे में 8th pay commission में Fitment Factor को 2.57 से घटकर अधिकतम 2.50 के आसपास लगने की उम्मीद है। इससे ज्यादा लगता नहीं दिख रहा है। इस हिसाब से Employees की न्यूनतम बेसिक Salary अधिकतम 150 % बढ़कर ढाई गुणा के हिसाब से 45 हजार रुपये प्रतिमाह तक होने की उम्मीद है। 

Center Sarkar ने Salary में कब कितनी वृद्धि


Center Sarkar की ओर से अबतक सात Pay Commission की सिफारिशें लागू हो चुकी हैं। पहले Pay Commission में Salary डिसाइड की गई थी। वहीं दूसरे Pay Commission में अब तक की सबसे कम वृद्धि हुई है। पहला Pay Commission 1946 में गठित किया गया था और 1947 में यह लागू हुआ था। 


1st Pay Commission में मात्र 55 रुपये मासिक Salary से शुरुआत हुई थी। दूसरा Pay Commission 1957 में गठित किया गया जोकि 1959 में लागू हुआ। इसमें  न्यूनतम बेसिक Salary 80 रुपये मासिक की गई थी। इसमें केवल 1.45 गुणा की वृद्धि की गई थी। 

3rd Pay Commission में 185 हुई न्यूनतम Salary


3rd Pay Commission का गठन 1970 में किया गया था, जोकि 1973 में लागू हुआ। इसमें महंगाई भत्ते को भी शामिल किया गया। 3rd Pay Commission की सिफारिशें लगने के बाद न्यूनतम वेतन 185 रुपये महीने हो गया। इसमें 2.31 गुणा की वृद्धि की गई। 

4th Pay Commission में बंपर वृद्धि की मिली सौगात


4th Pay Commission का गठन 1983 में किया गया और यह 1986 में लागू हुआ। चौथे Pay Commission में न्यूनतम वेतन बढ़कर 750 रुपये मासिक हो गया। यह अब तक की गुणा के हिसाब से देखें तो सबसे बढ़ी वृद्धि है। 4.05 गुणा Salary Employees की एक साथ बढ़ गई थी। इसके बाद से Salary में वृद्धि का गुणांक कम होता आया है। 

5th Pay Commission में 2550 हुई Salary


5th Pay Commission का गठन 1994 में किया गया। 5th Pay Commission को तीन साल बाद 1997 में लागू किया गया। इसमें न्यूनतम वेतन बढ़कर 2,550 रुपये पहुंच गया। 3.4 गुणा की वृद्धि मुल न्यूनतम वेतन में दर्ज की गई।  

8वां वेतन आयोग लागू: कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी वृद्धि, पूरी जानकारी

6th Pay Commission में Salary पहुंची 7 हजार


Employees को 6th Pay Commission से 7 हजार रुपये Salary मिलने लगी। यह साल 2006 में गठित हुआ और इसकी सिफारिशों को 2008 में लागू किया गया। 6वें Pay Commission में 2.74 गुणा Salary वृद्धि दर्ज की गई। 


 

7th Pay Commission में 2.57 गुणा बढ़ी Salary


7th Pay Commission के गठन को 2013 में मंजूरी मिल गई थी। इसे 2014 में गठित किया गया। वहीं 2016 में 7th Pay Commission की सिफारिशें लागू की गईं। 7th Pay Commission में 2.57 गुणा की वृद्धि के साथ न्यूनतम मुल वेतन 7 हजार रुपये से बढ़कर 18000 रुपये पहुंच गया। 

8th pay commission में 45 हजार होगी Salary


पिछले 3 Pay Commission से Fitment Factor घटता आ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी ये घटते क्रम में ही दिखाई देगा। ऐसे में 8th pay commission में Fitment Factor को 2.57 से घटकर अधिकतम 2.50 के आसपास रह सकता है। इस हिसाब से Employees की न्यूनतम बेसिक Salary 45 हजार रुपये प्रतिमाह तक होने की उम्मीद है। वर्तमान में Employees की न्यूनतम बेसिक Salary 18 हजार रुपये हैं।  
 

किस Pay Commission में कितने गुणा बढ़ी Salary

Pay Commission                Salary बढ़ी
1st Pay Commission - 55 रुपये Salary डिसाइड हुई
2nd Pay Commission - 1.45 गुणा वृद्धि के साथ 80 रुपये 
3rd Pay Commission - 2.31 गुणा वृद्धि के साथ 185 रुपये 
4th Pay Commission - 4.05 गुणा वृद्धि के साथ 750 रुपये 
5th Pay Commission - 3.4 गुणा वृद्धि के साथ 2550 रुपये 
6th Pay Commission - 2.74 गुणा वृद्धि के साथ 7000 रुपये  
7th Pay Commission - 2.57 गुणा वृद्धि के साथ 18000 रुपये