logo

पूरे दिन AC चलाने पर भी आएगा कम बिल, अपनाये ये Tips

Electricity Bill Saving Tips: मई का महीना अब कल से शुरू होने वाला है इसी के साथ ही गर्मी भी कहर बरसाने वाली है।  जैसे-जैसे गर्मी और तापमान बढ़ता जा रहा है तो एयर कंडीशनर की जरूरत ज्यादा बढ़ती जा रही है।
 
पूरे दिन AC चलाने पर भी आएगा कम बिल, अपनाये ये Tips
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: मगर एसी के ज्यादा इस्तेमाल से लोगों के मन में सिर्फ बढ़ते बिजली के बिल की टेंशन आती है। मगर क्या ऐसा कोई तरीका है कि गर्मी में एसी से राहत भी मिल जाए और ज्यादा बिजली का बिल भी न आए? जी हां, हम आपको एसी के सही इस्तेमाल के कुछ तरीके बता रहे हैं जो कि आपके बहुत काम आएंगे।

AC को सही डिफॉल्ट तापमान पर सेट करें

एक रिसर्च से पता चलता है कि हर डिग्री तापमान बढ़ने पर करीब 6 प्रतिशत बिजली की बचत होती है। आप अपने AC के तापमान को जितना जितना नीचे रखेंगे तो उसका कंप्रेसर उतनी ही देर तक ही काम करेगा, जिसके कारण आपके बिजली का बिल (electricity bill of AC) बढ़ जाएगा। इसलिए यदि आप एसी को उसको डिफॉल्ट तापमान पर चालू रखने का चयन करते हैं तो आप 24 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं। आप चाहें तो अभी भी अपनी पसंद के अनुसार तापमान कम रख सकते हैं।

 हमारे शरीर का तापमान औसतन 36 से 37 डिग्री के बीच होता है। इसलिए इससे नीचे का कोई भी कमरा हमारे लिए सामान्य रूप से ठंडा ही होता है। अब हमें पता है कि एसी पर जितनी भी डिग्री कम करने पर 6 फीसद ज्यादा बिजली की खपत होगी। ऐसे में आपको अपनी आदत को 18 डिग्री से घटाकर 23-24 डिग्री पर लाना है। आपको पता चलेगा कि इस तापमान पर भी आपको सही कूलिंग मिल रही है।