logo

पुराने नोटों को लेकर RBI का Alert

RBI Big Update On Indian Money: भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि पुराने नोटों या सिक्‍कों की नीलामी से उसका कोई संबंध नहीं है। आरबीआई यह काम नहीं करता है। अगर कोई आरबीआई के नाम पर ऐसा काम कर रहा है, तो उसकी शिकायत करनी करनी चाहिए।
 
पुराने नोटों को लेकर RBI का Alert

Haryana Update: इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स पुराने नोटों और सिक्‍कों के खरीद-फरोख्‍त का काम कर रही है। खास बात यह है कि ये फर्जी साइट्स आरबीआई (RBI) के नाम या लोगो का इस्‍तेमाल कर लोगों फांस रही हैं। आरबीआई (RBI latest updates) ने अब लोगों को ऐसे ऑफर्स के झांसे में न आने की सलाह दी है।


ऑनलाइन और ऑफलाइन आजकल ऐसे विज्ञापन खूब प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें पुराने नोट या सिक्‍कों की नीलामी (auction of old notes or coins) करके लाखों रुपये कमाने का लालच दिया जा रहा है। बहुत सी साइट्स तो बाकायदा आरबीआई का नाम का इस्‍तेमाल इस काम के लिए कर रही हैं। वे ऐसा दर्शाती हैं, जैसे वे यह काम करने को आरबीआई द्वारा अधिकृत (authorized by rbi) हैं। जब कोई इनसे पुराने नोट या सिक्‍कों की नीलामी के लिए संपर्क करता है, तो ठग चार्जेस, कमीशन या टैक्स के रूप में पैसे की मांग करते हैं। बहुत से लोग इनके झांसे में आकर अपने पैसे गवां चुके हैं।


आरबीआई ने इन ठगी वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Fraudulent online platforms) पर लोगों से रिजर्व बैंक के नाम पर न खाने की अपील की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्‍पष्‍ट किया है कि किसी भी संस्था, कंपनी या फिर व्यक्ति को नोटों या सिक्‍कों की नीलामी करके ट्रांजैक्शन शुल्क लेने का अधिकार (Right to charge transaction fees) नहीं दिया है। 

click here to join our whatsapp group