RBI ने कटे-फटे नोटों को लेकर जारी किए नए नियम!
RBI Rules On Damage Note Exchange : कई बार लेन-देन करते समय या कुछ खरीदते समय फटे हुए नोट हाथ में आ जाते हैं। ऐसे में लोग सोचने लगते हैं कि इन नोटों का क्या करें या इनका इस्तेमाल कैसे करें। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फटे नोटों को लेकर नए नियम तय किए हैं। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।

RBI Rules On Damage Note Exchange (Haryana Update) : कई बार गलती से आपके हाथ फटे नोट लग जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। दुकानदार भी फटे नोट लेने से मना कर देते हैं। अगर आपके पास भी फटे नोट हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप इन खराब नोटों (RBI ke rules fortaking damage notes) को बैंक में जमा करा सकते हैं। बैंक कुछ शर्तों को छोड़कर आपके खराब नोट बदल देता है। आइए खबर के जरिए जानते हैं कि RBI ने इन नोटों को लेकर बैंक के लिए क्या नियम तय किए हैं।
नोट बदलने से मना नहीं करेगा बैंक-
RBI के ये नियम (RBI Latest Update) आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाले हैं। इन नियमों (RBI Bank Rule) के मुताबिक अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक या RBI ऑफिस में जाकर आसानी से इन नोटों को बदल सकते हैं। बैंक आपके नोट को बदलने से मना नहीं कर सकता (डैमेज नोट एक्सचेंज पॉलिसी)। नोट बदलने की सीमा बैंकों ने तय कर रखी है।
इससे ज्यादा कीमत के नोट खाते में ट्रांसफर होते हैं-
इस सीमा के तहत एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोट बदल सकता है, लेकिन इसकी कीमत 5000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर कीमत 5000 रुपये तक है तो बैंक तुरंत उसका भुगतान कर देगा। अगर आप इससे ज्यादा कीमत के नोट बदलने जाते हैं तो बैंक आपका पैसा ले लेता है (RBI Rules For Damaged And Mutilated Note) और पैसा सीधे आपके खाते में जमा हो जाता है। हालांकि, 50,000 रुपये से ज्यादा के नोट बदलने में बैंक थोड़ा ज्यादा समय लेते हैं।
ऐसे बदले जाएंगे ATM से खराब नोट-
कई बार जब आप ATM से पैसे निकालते हैं तो कुछ बैंक ATM आपको खराब नोट दे देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको नोट बदलने के लिए बस एक छोटा सा काम करना होगा। सबसे पहले आपको जिस बैंक का ATM है, वहां जाना होगा और बैंक ब्रांच में लिखित तौर पर पूरी बात शेयर करनी होगी। इसके साथ ही आपको एटीएम स्लिप भी दिखानी होगी. अगर किसी कारण से आपके एटीएम से स्लिप नहीं निकली तो आपको मोबाइल पर आए एसएमएस की जानकारी देनी होगी और इसके बारे में सारी डिटेल बतानी होगी. ऐसा करने के बाद ही एटीएम से निकाले गए नोट आसानी से बदले जा सकेंगे.
फटे नोट पर मिलेंगे इतने पैसे-
RBI के इन नियमों के तहत आप इन कटे-फटे नोटों से भी पैसे निकाल सकते हैं (Mutilated Note RBI Rules). आपको बता दें कि आपके नोट के फटने के हिसाब से आपको पैसे वापस मिलते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा ठीक है तो आपको इसके बदले में पूरी कीमत मिलेगी. वहीं अगर इस नोट का 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित है तो आपको उस नोट की आधी कीमत मिलेगी. इसी तरह अगर आपका 200 रुपये का नोट फटा हुआ है तो अगर नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित है तो आपको पूरी रकम मिलेगी और अगर 39 वर्ग सेंटीमीटर है तो आपको आधी रकम ही मिलेगी.
अगर बैंक नोट नहीं बदले तो यहां से लें मदद-
बैंक सीधे तौर पर ग्राहकों के नोट बदलने से मना नहीं कर सकता है, लेकिन फटे नोट को लेकर बैंक हमेशा शर्तों को देखता है. कुछ शर्तों को छोड़कर बैंक आपके नोट बदल देता है (Exchange Policy in India RBI Rules). उदाहरण के लिए अगर आपने नोट जानबूझकर फाड़ा है, या फिर वह पूरी तरह जल गया है तो बैंक उसे नहीं बदलेगा. अगर ऐसा कोई नोट है तो उसे आरबीआई ऑफिस में जाकर जमा करना होगा. अगर नोट पर नंबरिंग नहीं है तो भी नोट बदलने में दिक्कत होती है. अगर आप इन फटे नोटों (Mutilated Note) से जुड़ी ज्यादा जानकारी (Where to change mutilated note) पाना चाहते हैं तो आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में चेक कर सकते हैं.