logo

RBI ने Credit Card पर जारी की नई गाइडलाइन, जाने के नियमों में किए गए हैं बदलाव

Latest RBI Action Update: RBI बैंक ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है क्रेडिट कार्ड के नियमों में अहम बदलाव किया गया है अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको जरूर जानी चाहिए जानिए विस्तार से,

 
RBI ने Credit Card पर जारी की नई गाइडलाइन, जाने के नियमों में किए गए हैं बदलाव

Haryana Update: RBI ने बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की मनमानी को खत्म करते हुए Credit Card से जुड़े Rules में Change किया है। रिजर्व Bank ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के अधिकार को बढ़ाने हुए उन्हें अपनी मर्जी से Credit Card का ऑप्शन चुनने का अधिकार दिया है। वहीं बिलिंग साइकिल का विकल्प भी अब ग्राहक खुद से चुन सकेंगे। रिजर्व Bank ने ग्राहकों को अधिकार देते हुए उन्हें अपनी मर्जी से Card का विक्लप चुनने का विकल्प दिया है। 

भारतीय रिजर्व Bank ने Credit Card जारीकर्ता के लिए निर्देश जारी किया है। इस निर्देश का सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। केंद्रीय Bank के New Rule के अनुसार ग्राहकों को मल्टीपल Card नेटवर्क चुनने का विकल्प मिलेगा। Credit Card को लेकर यह Rule जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

 

Latest News: Chanakya Niti: अगर महिला करे ये इशारे तो समझ जाएं वो करना चाहती है ये काम, जानें पूरी जानकारी

भारतीय रिजर्व Bank ने ग्राहकों को राहत देते हुए Credit Card की बिलिंग से जुड़े Rule में Change किया है। अब Card धारक अपनी सुविधा के मुताबिक Card की बिलिंग साइकिर को एक से अदिक बार बदल सकेंगे। पहले Bank और अन्य वित्तीय संस्थाएं केवल एक बार ही ऐसा करने की छूट देती थी, लेकिन आरबीआई ने इसकी लिमिट को खत्म कर दिया है। 

RBI की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।आपका पिछला बकाया पूरा चुकता होना चाहिए। बिलिंग साइकिल में Change के लिए आपको फोन या ईमेल के जरिए आपको Credit Card कंपनी के सामने रिक्वेस्ट डालनी होगी। 
 

click here to join our whatsapp group