logo

RBI की तरफ से आई है बड़ी अपडेट, जाने 100 और 200 के नोट छापने में कितना आता है खर्चा

Latest RBI Currency Update: हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि आगे के द्वारा यह रिपोर्ट निकल गई है जिसके अंदर साफ-साफ बताया गया है कि ₹100 और ₹200 का नोट छापने के लिए सरकार कितने रुपए खर्च करती है।
 
RBI की तरफ से आई है बड़ी अपडेट, जाने 100 और 200 के नोट छापने में कितना आता है खर्चा

Haryana Update: जी हां करेंसी की छपाई के लिए भी RBI को अच्छा खासा प्रिंटिंग कॉस्ट देना पड़ता है। बढ़ती महंगाई में अब नोटों का प्रिंटिंग कॉस्ट भी बढ़ गया है। आईये आपको बताते हैं कि 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये के नोट पर कितना प्रिंटिंग कॉस्ट लगता है। जो नोट या करेंसी इस वक्त आप पर्स में रखकर घूम रहे हैं उसकी छपाई के लिए भी पैसे लगते हैं?


बता दें, पेपर और इंक की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में इसी वजह से प्रिंटिंग कॉस्ट भी बढ़ गई है। वहीं, RBI को सबसे ज्यादा प्रिंटिंग कॉस्ट 500 या 2000 रुपये की बजाए 200 रुपये की नोट पर देना पड़ता है।

 

Latest News: Chanakya Niti: इन हरकतों के कारण मुसीबत में फसती हैं महिलाएं, जानें...
जितनी छोटी करेंसी उतनी ज्यादा प्रिंटिंग कॉस्ट। यानि कि 10 रुपये की नोट पर सबसे ज्यादा प्रिंटिंग कॉस्ट लगती है। यानि 50 रुपये से ज्यादा पैसे 10 रुपये की नोट छापने में लगते हैं। इसी तरह 200 रुपये की नोट की छपाई के लिए सबसे ज्यादा RBI को खर्च करना पड़ता है। इसकी वजह ये है कि 2000 और 500 रुपये की नोट के मुकाबले 200 रुपए की नोट ज्यादा इस्तेमाल होती है। इसलिए इनकी प्रिंटिंग कॉस्ट भी हाई रहती है।


इस तरह एक नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट 96 पैसे हो जाती है। वहीं, 20 रुपये की 1 हजार नोट छापने के लिए 950 रुपये लगते है। यानि एक नोट की कॉस्ट 95 पैसे होती है। इसी तरह 500 रुपये की एक हजार नोट छापने के लिए 2290 रुपये लगते हैं। RTI के मुताबिक, 10 रुपये की छोटी नोट की छपाई के लिए 1 हजार नोट छापने के लिए RBI को 960 रुपये देने होते हैं।

click here to join our whatsapp group