logo

RBI Guidelines : लोन की EMI न भरने वालों की हुई मौज, जानिए नए रूल्स

RBI Guidelines : आरबीआई ने लोन की ईएमआई न भरने वालों को राहत दी है अगर आपने भी लोन ले रखा है और आप भी उसकी EMI समय पर नहीं भर पाते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आरबीआई ने बैंकों की मनमानी पर रोक लगा दी है जिससे उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा जानिए पूरी डिटेल

 
RBI Guidelines : लोन की EMI न भरने वालों की हुई मौज, जानिए नए रूल्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अगर आप अपना Loan नहीं भर पाए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। RBI की ओर से उपभोक्तओं के हक में बड़ा फैसला लिया गया है। Bank की मनमर्जी पर RBI का नया Rule लगाम लगाएगा। RBI ने सभी Bank को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। अब आपको अतिरिक्त रुपये नहीं देने पड़ेंगे।

अलग अलग देने पड़ते हैं चार्ज


अगर उपभोक्ता Loan नहीं भर पाता है तो Bank की ओर से कई प्रकार के अलग-अलग चार्ज लगाए जाते हैं। इन चार्जेज का सीधा असर उपभोक्ता की बकाया राशि पर जाता है, जो आए दिन बढ़ती चली जाती है। ऐसे ही मामले में RBI ने नए Rule का एलान किया है। 

 
RBI के नए Rule के तहत Bank को Loan न भरने वाले पर उसके खाते में लगाई Penalty और Byaz Daro के मामले में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना पड़ेगा। पारदर्शिता सुनिश्चित न करने पर RBI Bank पर कार्रवाई कर सकता है। 

नए Rule के तहत केवल यही चार्ज लगेगा RBI के नए Rule के अनुसार कर्जदार के Loan जमा न करने पर Bank अब केवल उपभोक्ता पर केवल पेनल चार्जेस ही लगा सकेंगे। दंडात्मक चार्ज के अलावा कोई एक्सट्रा चार्ज फालतु के नहीं लगेंगे। उचित चार्ज ही लगाए जा सकेंगे।  

 
RBI ने Penalty नियमों को बदला


Loan खातों को लेकर RBI ने Penalty के नियमों में बदलाव किया है। इसका लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। Bank अब Penalty को अपनी इनकम बढ़ाने के तरीके की तरह प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इसमें नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थाएं भी शामिल हैं। 

नहीं ले सकते फाइन पर ब्याज

आसान शब्दों में RBI के Rule को समझे तो Bank उपभेाक्ता पर Loan न भरने व ईएमआई बाउंस होने पर Penalty तो लगा सकता है, लेकिन उस फाइन पर Byaz नहीं लगा सकता है। इसको केवल दंडात्मक कार्रवाई की तरह लिया जाएगा, न की आय के जरिए की तरहत।  

8वां वेतन आयोग की तैयारी, सैलरी और पेंशन में होने वाली है बड़ी बढ़ोतरी!

 
कब से जारी हुआ नियम


दरअसल, RBI का यह Rule दो साल पुराना है, लेकिन उपभोक्ता इसको लेकर जागरूक नहीं है। RBI के इस फैसले से करोड़ों उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं। यह 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुका है। सभी बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थाओं को इस Rule को मानना पड़गा। 

Rule का किसको मिलेगा लाभ


कई बार मजबूरी में लोग ईएमआई नहीं भर पाते हैं, ऐसे में RBI के नए Rule का ऐसे लोगों को सीधा फायदा होगा। ईएमआई न चुका पाने वाले उपभोक्तओं पर मनमाने ढंग से Penalty नहीं चिपकाई जा सकेगी। इसमें Penalty की सीमा भी तय कर दी गई है। इससे ग्राहक को अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ेंगे।  

RBI का नया Rule सभी, कमर्शियल, सहकारी, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थाओं, होम Loan कंपनियों, एक्जिम बैंकों, नाबार्ड, एनएचबी, सिडबी, एनएबीएफआईडी सहित अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों पर लागू होगा। 


इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा फायदा


RBI के नए Rule का कुछ ग्राहकों को फायदा नहीं मिलेगा। RBI के ये Rule क्रेडिट कार्ड, बाहरी वाणिज्यिक उधार और व्यापार क्रेडिट पर लागू नहीं होगा।