logo

Property Rates : गुरुग्राम के इन इलाको के प्रॉपर्टी के रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

प्रॉपर्टी खरीदने में बेचने वालों के लिए आज की खबर खास होने वाली है आज हम आपको बताएंगे कि गुरुग्राम के कौन-कौन से इलाकों में प्रॉपर्टी महंगी है और आप इन इलाकों के रेट जानकर हैरान रह जाएंगे अगर आप भी गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के रेट जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल

 
Property Rates : गुरुग्राम के इन इलाको के प्रॉपर्टी के रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Gurugram में पिछले कुछ दिनों से Property के Rates में तेजी देखने को मिल रही है। यहां पर बढ़ रहे Property के Rates की वजह बढ़ रही जमीन की डिमांड को माना जा रहा है। लगातार बढ़ रही जमीन की डिमांड की वजह से लोगों के लिए Property खरीदना मुश्किल हो रहा है। 

Gurugram के पांच ऐसे Area भी है जहां पर लोगों के लिए जमीन खरीदना मुश्किल हो रहा है क्योंकि याहं पर Property के रेट काफी ज्यादा है। खबर में जानिये Gurugram के सबसे महंगे इलाकों के बारे में। 

Sector 24 में ये हुए प्रोपर्टी के रेट-  
 

अगर Gurugram के Sector 24 के बारे में बात करें तो यहां पर Property के Rates में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। ये इलावा नेशनल हाइवे 48 के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इस Area से हवाई अड्डे की दूरी सिर्फ 9.5 किलोमीटर ही है। 

अमेरिकन एक्सप्रेस और डीएलएफ साइबर सिटी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के Office यहां पर स्थित है। ये इलाका काफी प्लैन्ड तरीके से बनाया है, जिसमें रोज मर्रा के लिए मार्केट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक और रेस्तरां हैं। यहां पर 2 और 3 बीएचके के घरों की कीमत करोड़ों में है। 


Sector 42 में Property खरीदना हुआ महंगा-


Gurugram के Sector 42 में Property काफी महंगे Rates में मिल रही है। Sector 42 में गोल्फ Courupeese रोड के पास जमीन काफी महंगी मिल रही है। इस Area की लोकप्रियता रहीसों के बीच काफी ज्यादा है।


 ये जगह साइबर सिटी और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर्स के साथ लगती है। इसके Area के आसपास आपको कई फैसिलिटी भी मिल जाती है। जैसे Gurugram का फेमस एम्बियंस मॉल यहां से महज 11 किमी की ही दूरी पर स्थित है। आने वाले समय में मेट्रो लिंक से फ्यूचर में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। 

8th Pay Commission : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इतने रुपए बढ़ेगी सैलरी
इंटरनेशनल टेक पार्क के साथ लगता है ये सेक्टर-


इंटरनेशनल टेक पार्क के साथ लगने वाले Sector 58 में भी Property के Rates में तेजी देखने को मिल रही है। कई टाउनशिप के साथ गोल्फ कूरुपीज एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका है। Sector 58 के पास Ireo बिजनेस पार्क भी स्थित है।

Sector 58 में 82 स्कूल, 41 अस्पतालों और 100 से ज्यादा रेस्तरां हैं। इस ऐरिया को स्पोर्ट्स लवर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यहां कई सारे पार्क भी हैं। Sector 58 में 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत करोड़ों में है। 


Sector 59  में मौजूद है टॉप स्कूल-

पॉश एरिया होने की वजह से Sector 59 में Property के रेट काफी ज्यादा बढ़ गए है। इस Area को फैमिली द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यहां पर आपको स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल जैसे कई टॉप के स्कूल देखने के मिल जाएंगे। 
इसके साथ ही में इस Area में एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी घरों की कीमत करोड़ों में है। एक जमीन का टुकड़ा खरीदने में भी लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 


Sector 54 भी है शामिल-

Sector 54 में भी लगातार हो रहे बदलावों की वजह से यहां पर Property के Rates में तेजी देखने को मिल रही है। Sector 54 में विकास काफी तेजी से हो रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी की वजह से यहां Property के रेट काफी ज्यादा है। 

इस Area में कई फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल है। आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं।