logo

Petrol Pump Business: आप भी खोले पेट्रोल पम्प, होगी ताबड़तोड कमाई

Petrol Pump Business Tips:कहने को लोग कहते हैं कि बहुत महंगाई है, मगर यदि आप कार और बाइक्स की सेल देखेंगे तो दूर-दूर तक महंगाई नजर नहीं आएगी.
 
Petrol Pump Business: आप भी खोले पेट्रोल पम्प, होगी ताबड़तोड कमाई

Haryana Update: ऐसे में क्या आपको लगता नहीं कि पेट्रोल पंप खोल लिया जाए तो किसी और धंधे की जरूरत ही न पड़े? जरूर लगता होगा. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. पेट्रोल और डीजल की मांग हमेशा बनी रही है और आने वाले समय में भी बनी रहने के आसार है. 

ज्यादातर लोगों को पेट्रोल पंप के बिजनेस से जुड़ी समझ नहीं है, क्योंकि पंप की डीलरशिप के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास आवेदन करना होता है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए अलग-अलग नियम हैं.

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में फ्यूल स्टेशन स्थापित करना चाहते हैं तो सिर्फ 12 से 15 लाख रुपये में इसकी शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, शहर में पेट्रोल पंप के लिए 20-25 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आइये विस्तार से जानते हैं इसके आवेदन और खर्च से जुड़ी पूरी जानकारी.

पेट्रोल पंप खोलने से जुड़ी पात्रता और शर्तें-

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और पैसा बाजार डॉटकॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है, जिसके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए.

आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 60 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्कूल सर्टिफिकेट/ जन्म प्रमाण पत्र / पासपोर्ट आदि डाक्यूमेंट होना चाहिए.

सामान्य वर्ग का आवेदनकर्ता 12वीं पास होना चाहिए, जबकि SC/ST/OBC वर्ग का आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

वहीं, पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंसिंग अथॉरिटी से एनओसी, नगर निगम और फायर सेफ्टी ऑफिस से मंजूरी और अन्य अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन और नो ओबजेक्शन सर्टिफिकिट लेने पड़ते हैं.

 

click here to join our whatsapp group