बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन, महिलाओं को मिलेंगे पैसे, जानिए हरियाणा सरकार का फैसला
Haryana Update : नया Year 2025 Haryana वासियों के लिए खास होने वाला है. प्रदेश में अंत्योदय परिवारों के उत्थान के प्रयासों की कड़ी में शहरों और गांवों के 6 lakh गरीब परिवारों को अब घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने विधानसभा में बजट पेश होने वाला है, जिसमें गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने ₹2,100 की आर्थिक सहायता देने, बुजुर्ग विधवाओं और दिव्यांगों की Pension में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है.
गरीबों के लिए नया Year लाएगा सौगात
एक और जहाँ नया Year गरीबों के लिए सिर पर छत, बेहतर शिक्षा और Rozgar की सौगात लेकर आया है, वहीं PPP में मौजूद डाटा के अनुसार पात्र परिवारों को अतिरिक्त Subsidy का लाभ भी दिया जाएगा. जो परिवार भूमिहीन हैं उन्हें Jamin भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
वर्तमान में प्रदेश में गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे 35 lakh से ज्यादा परिवारों को Free Ration की सुविधा दी जा रही है. हर गरीब परिवार को CM अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्व Rozgar करने के लिए लोन और Koshal प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. अंत्योदय उत्थान मेलों के तहत, गरीबों को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे.
8th Pay Commission : कर्मचारियो को मिला सरकार की तरफ से खास तोहफा
बेटियों के विवाह पर मिलेंगे 51000 रूपए
BPL परिवारों की कन्याओं के विवाह के अवसर पर 51,000 रूपए का शगुन दिया जाएगा. अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवा जो सूक्ष्म या लघु उद्योग लगाने के इच्छुक होंगे, उन्हें प्लॉटों की कीमत में 20% तक की छूट दी जाएगी. ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक सालाना आय ₹300000 से कम है, उन्हें आईटीआई में प्रवेश लेने पर ₹2500 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
Rozgar देने पर भी रहेगा फोकस
इस Year Sarkar का Rozgar देने पर भी फोकस रहेगा. इसके लिए Sarkar 1000 हर हित स्टोर खोलेगी. वहीं विदेशों में Haryana के युवाओं को Rozgar देने के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा. इन्हें जर्मन, जापानी व इतालवी जैसी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रदेश के 2 lakh बेRozgar युवाओं को Haryana Koshal विकास मिशन के तहत Koshal प्रशिक्षण दिया जाएगा. हर Year 5,000 युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस एंड डाटा एनालिसिस, प्रोग्रामिंग तथा विद्युत वाहन विनिर्माण के क्षेत्र में Rozgar के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.