logo

Paytm ने किया बड़ा ऐलान, अब UPI पेमेंट्स के लिए नए बैंकों में ट्रांसफर की अनुमति

Paytm News: नए यूजर्स के लिए नए बैंकों में अब ट्रांसफर करने की सुविधा। जाने कैसे होगा ट्रांसफर और ले इस नए सेवा का मज़ा। 

 
Paytm

Haryana Update, Paytm Users News: जाने-माने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है। NPCI द्वारा Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications को अपने कस्टमर्स को UPI Payments के लिए नए बैंकों में ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी गई है।

नई अनुमति का आनंद

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में NPCI ने ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के अंदर TPAP के तौर पट काम करने के लिए अधिकृत किया था। इस मंजूरी के साथ पेटीएम अब पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर यूपीआई सर्विस देने लगेगा। कंपनी द्वारा पेटीएम यूपीआई हैंडल वाले यूजर्स को इन बैंकों में ट्रांसफर करने का प्रोसेस शुरू किया जा चुका है। हालांकि, कुछ यूजर्स को पहले से ही इससे जुड़ा अलर्ट मिलना शुरू हो गया।

कैसे करें नई यूपीआई आईडी को एक्टिवेट

  • अपने मोबाइल फोन में Paytm UPI मोबाइल पेमेंट ऐप इंस्टॉल कर लें। अपना मोबाइल नंबर डालें। अगर आप डुअल सिम फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सिम स्लॉट को चुनें।

  • अपने डिवाइस से एक एसएमएस भेजकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

  • दी गई लिस्ट में से अपना बैंक चुनें और यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिल रहा हो।

  • फिर आपके बैंक खाते की डिटेल्स रिट्रीव हो जाएंगी।

  • अगर आप पहली बार बैंक को लिंक कर रहे हैं, तो एक यूपीआई पिन बना लें।

  • इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स पता होनी चाहिए। 

ये है तरीका जिस के द्वारा आप बैंक अकाउंट आसानी से UPI के माध्यम से लिंक कर पाएंगे। और लिंक करने के बाद आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स कर पांएगे। 

click here to join our whatsapp group