Passport Expiry: अगर आपके मन में भी है पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने को लेकर टेंशन, तो ना हो परेशान ऐसे आसानी से करवाए रिन्यू
Renew Expire Passport:आपको तो पता ही होगा कि आज के मसय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक सभी चीजे काफी महत्वपूर्ण बन चुके है। वही अगर आप कही विदेश की यात्रा करना चाहते है तो उसके लिए सबसे जरुरी पासपोर्ट माना जाता है।

Haryana Update: अगर आपके पास राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरुरी दस्तावेज है तो आपको को पता ही होगा कि इनकी वैधता होती है। और जैसे ही ये खत्म होती है उसके बाद आपको इन दस्तावेजों को नवीनीकृत करना पड़ता है।
वही अगर इसी बीच आपको पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप आसानी से इसको रिन्यू करा सकते हैं।
जाने कितने समय तक वैध होता है पासपोर्ट?
हम आपको बता दे कि अगर आप पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट की माने तो उसके हिसाब से, एक नागरिक को पासपोर्ट 10 साल के लिए जारी होता है।
वही इस समय के खत्म होने पर आपको इसको फिर से रिन्यू कराना पड़ेगा। लेकिन वही अगर किसी नाबालिग बच्चे के लिए पासपोर्ट जारी होता है तो वो केवल 5 साल के लिए जारी होता है।
वही जैसे ही इन पासपोर्ट की वैधता खत्म हो जाती है तो उसके बाद आपको अपने पासपोर्ट को फिर से रिन्यू कराना पड़ेगा। हम आपको ये भी बता दे कि अगर आप अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको शुल्क भी देना पड़ेगा।
Passport बनवाने वालों को मिली बड़ी सौगात, अब नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, आपके घर पर ही होगी Verification
जाने आप कैसे अपना पासपोर्ट को रिन्यू करवा सकते है-
1. इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ये https://portal2.passportindia.gov.in है।
2. जैसे ही आप वहा पर जाएगे आपको रीइश्यू पासपोर्ट वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
3. उस पर दबाने के बाद आपके सामने Click Here to fill the application form online सामने आ जाएगा उस पर क्लिक करें।
4. उसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जा रही है वो भर दे और भरने के बाद सबमिट कर दें।
5. इतना सब होने के बाद आप व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन वाले विकल्प पर जाएं।
6. जैसे ही आप वहां जाएगे तो उसके बाद आपको दोबार पासपोर्ट के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
7. भुगतान करने के बाद आप पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट चुन लें।
8. वहा जाने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट करके फीस जमा करवा दे।
9. इतना होने के बाद आप पासपोर्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लें।
10. इसके बाद आप अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन पर क्लिक कर दें और उसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाए और सारी जानकारी सत्यापित करवा दें।
11. अगर आप ये सारे काम कर लेते है उसके आने वाले 7 दिन के अंदर आपके घर पर आपका नया पासपोर्ट आ जाएगा।
Passport बनवाने के लिए बढ़ी मुश्किलें, पहले करवाना पड़ेगा ये काम