logo

NSE की घोषणा, अब आप भी कर सकेंगे कच्चे तेल और गैस से कमाई

Haryana Update : देश के सबसे बड़े इन्डेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को इससे जुड़ी बड़ी घोषणा कर दी है, एनएसई के अनुसार अब आप फ्यूचर एंड ऑप्शन के तहत कच्चे तेल और गैस में ट्रेड कर सकते हैं
 
NSE की घोषणा, अब आप भी कर सकेंगे कच्चे तेल और गैस से कमाई

NSE - एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन के तहत कच्चे तेल और गैस में ट्रेडिंग करने का मौका दे रहा है। इसका फायदा उठाकर अब आप भी कच्चे तेल और गैस से कमाई कर सकते है...

कच्चे तेल की कीमतों को हम अभी तक पेट्रोल डीजल के सस्ते महंगे होने तक ही देखते और समझते थे। लेकिन अब आप कच्चे तेल और गैस से कमाई भी कर सकते हैं

इस दिन से शुरू होगा ट्रेड-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 15 मई से जिंस फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में डब्ल्यूटीआई (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस पर फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत करेगा।

एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 मई से जिंस फ्यूचर एंड ऑप्शन खंड में कारोबार के लिए कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस पर वायदा अनुबंध किए जा सकेंगे। 

यह भी पढ़े : JanDhan Account: मिल रहे 10 हजार रुपये, जनधन खाता धारकों को सरकार की बड़ी सौगात

पिछले महीने मिली थी मंजूरी- 

एनएसई को पिछले महीने ही बाजार नियामक सेबी से इस संबंध में मंजूरी मिली थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मिली मंजूरी के बाद एनएसई अपने जिंस डेरिवेटिव खंड के तहत रुपये में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध शुरू करने जा रहा है।

इन अनुबंधों की शुरुआत होने से एनएसई पर ऊर्जा क्षेत्र और कुल जिंस खंड में उपलब्ध उत्पादों का दायरा बढ़ जाएगा। इस सुविधा के लिए एनएसई ने सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता भी किया था। 

यह भी पढ़े : Natural Gas : अब मिलेगी सस्ती गैस, हो गई मौज

click here to join our whatsapp group