अब ATM की तरह यूज कर सकेंगे आधार कार्ड
Haryana Update: नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए इस सिस्टम में आधार नंबर डालकर और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके डिजिटल ट्रांजेक्शन की जा सकती है.
कौन उठा सकता है लाभ?
इस सेवा का लाभ वहीं आधारधारक उठा सकता है जिसका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है. अगर आपका अकाउंट बैंक से लिंक नहीं है तो इस सिस्टम से आप पैसे का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. एक आधार कार्ड को कई बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है.
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का इस्तेमाल आप बैंकिंग कॉरस्पोडेंट के पास जाकर ही कर सकते है या उसे घर बुलाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक भी यह सेवा उपलब्ध कराते हैं. बैंकिंग कारस्पोडेंट को बैंकों ने डिजिटल लेनेदेन के लिए अधिकृत किया होता है.
खास बात यह है कि लेनदेन का यह तरीका सुरक्षित भी है क्योंकि इसमें बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं होती है. यह आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए ATM, कियोस्क और मोबाइल डिवाइस पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मंजूरी देता है.