logo

अब इस रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेगी ट्रेनें

New Delhi Railway Station News: रेलवे सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
 
अब इस रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेगी ट्रेनें

Haryana Update: बता दें कि साल 2023 के बजट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष प्रावधान किया था. लेकिन, टेंडर जारी नहीं होने की सबसे बड़ी वजह यहां से पूरब-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण दिशा से आने-जाने वाली 300 रेलगाड़ियां हैं. ऐसे रेलवे ने यहां से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए प्लान तैयार कर लिया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेश से ही रोजाना छह लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. रेलवे सूत्रों की मानें तो पूर्व दिशा की तरह जाने वाली रेलगाड़ियां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट की जाएंगी. आनंद विहार से आप यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा जाने वाली गाड़ियां सराय रोहिल्ला शिफ्ट किया जा सकता है.

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजना 300 से अधिक मेल, सुपर फास्ट, राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जाती हैं. लोकसभा चुनाव के बीच में इन रेलगाड़ियों के स्थान बदलने से लाखों यात्रियों को परेशानी होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए इन रेलगाड़ियों को अगले छह महीने के अंदर पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है.

 

click here to join our whatsapp group