PNB, SBI और SBI बैंक ग्राहकों को अब ATM यूज करने पर देना पड़ेगा इतना चार्ज!
ATM Transaction rules :आज के डिजिटल युग में लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों की लंबी कतारों में खड़े होने के बजाय एटीएम (ATM cash transaction fees) से लेन-देन करना पसंद करते हैं. अगर आप भी पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा हो गया है, खासकर एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी के ग्राहकों के लिए. आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
ATM Transaction rules (Haryana Update) : आज कई बैंक ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देते हैं. सभी बैंकों के एटीएम से कैश निकालने (ATM cash transaction rules) को लेकर अलग-अलग नियम और चार्ज हैं. अब देशभर के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसमें एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी शामिल हैं. अब आपको एक महीने में निर्धारित एटीएम कैश निकासी से ज्यादा पैसे निकालने पर ज्यादा शुल्क देना होगा. आइए खबर के जरिए कुछ बड़े बैंकों की एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट और चार्ज के बारे में जानते हैं.
एटीएम से कैश निकालने पर कितना देना होगा चार्ज-
आरबीआई ने जून 2022 में बैंकों को आदेश दिया था कि वे ग्राहकों से एटीएम कार्ड का मासिक शुल्क ले सकते हैं और इसके साथ ही वे ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये (एटीएम निकासी शुल्क) भी ले सकते हैं. कोई भी ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से शुरुआती पांच ट्रांजेक्शन बिल्कुल मुफ्त कर सकता है. वहीं मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के लिए ट्रांजेक्शन के लिए तीन ट्रांजेक्शन की सीमा तय की गई है और गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा पांच निकासी की है. अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन (कैश निकासी नियम) करता है तो उसे हर महीने अधिकतम 21 रुपये प्रति निकासी की दर से शुल्क देना होगा.
ये है SBI बैंक के एटीएम निकासी शुल्क-
अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपके खाते में मासिक बैलेंस 25,000 रुपये है तो यह बैंक आपको 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन देता है. वहीं अगर आप इससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसके लिए आपको 10 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और जीएसटी (एसबीआई एटीएम निकासी शुल्क) देना होगा. अगर एसबीआई खाताधारक दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर 20 रुपये और जीएसटी देना होगा. अगर एसबीआई में आपका मासिक बैलेंस 25,000 रुपये से ज्यादा है तो आप अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और एटीएम से जितनी बार चाहें मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं.
जानिए क्या है PNB का एटीएम निकासी चार्ज-
पीएनबी बैंक ने एटीएम से कैश निकासी को लेकर अलग नियम बनाए हैं. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन (PNB ATM Withdrawal Charges) की सुविधा देता है. अगर आप महीने में 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसके बाद आपको एटीएम से कैश निकालने पर 10 रुपये और जीएसटी देना होगा. यह दूसरे बैंकों के मुकाबले कम है. वहीं दूसरे एटीएम के इस्तेमाल पर 21 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा.
HDFC बैंक के एटीएम निकासी चार्ज-
निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में भी एटीएम से कैश निकालने (ATM Cash withdrawal rules) के लिए अलग-अलग चार्ज हैं. यह बैंक अपने ग्राहकों को महीने में 5 ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा भी मुफ्त में देता है, यानी इस बैंक के ग्राहक महीने में 5 ATM ट्रांजेक्शन मुफ्त में कर सकते हैं. मेट्रो शहरों में यह सीमा 3 ट्रांजेक्शन तय की गई है. अगर आप इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा.